मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
रामगढ़वा थाना क्षेत्र के मुरला गांव से कुछ दिन पूर्व जितेंद्र ठाकुर के दरवाजे से ट्रैक्टर चोरी मामले में पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए चार चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर डीएसपी धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी।
इंस्पेक्टर अशोक पांडे, थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार, अपर थानाध्यक्ष सुमित कुमार, पुलिस बल सहित त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी के ट्रैक्टर- ट्रॉली बरामद की है!
इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार ने बताया कि थाना कांड संख्या 7/25 दिनांक 6 जनवरी के अनुसंधान के क्रम में चालक प्रमोद उर्फ सुखाड़ी पिता रामानंद पटेल, राजू ठाकुर पिता रामप्रवेश ठाकुर, मुरला निवासी एवं
अभय कुमार सिंह पिता नंदकिशोर सिंह ग्राम पटनी,दिनेश सिंह पिता जैनेश्वर सिंह ग्राम नायक टोला थाना हरपुर से गिरफ्तारी हुई है।