मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
आगामी 11 से 14 अगस्त तक जिला स्तरीय मशाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिलाधिकारी पूर्वी चंपारण मोतिहारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर सभी संबंधित प्रधानाध्यापक एवं अन्य पदाधिकारीगण के साथ जिला खेल भवन मोतिहारी के सभा कक्ष में समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई।
बैठक में अवसान हेतु चिन्हित विद्यालय जिला स्कूल, महावीर उच्च विद्यालय लूठहा, एम0जे0के0 इंटर कॉलेज, मध्य विद्यालय बरियारपुर, मंगल सेमिनरी, बाल निकेतन के प्रिंसिपल को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने स्कूल की साफ सफाई, बिजली, पंखा, शौचालय आदि की व्यवस्था दिनांक 09 08.2025 तक आवश्यक रूप से पूर्ण कर लें। जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी खिलाड़ियों /दल सहायकों को सुरक्षित प्रतियोगिता स्थल तक लाने वापस ले जाने की जिम्मेदारी संबंधित विद्यालय के पुरुष एवं महिला शिक्षक को देते हुए आयोजन स्थल पर प्रतिभागियों की उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे।
जिलाधिकारी द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि प्रतियोगिता स्थल एवं आवासन स्थल एवं आयोजन से संबंधित सभी आवश्यक तैयारी ससमय पूर्ण कर ले। किसी को भी कोई परेशानी होती है तो वह जिला खेल पदाधिकारी श्री शुभम कुमार से संपर्क स्थापित कर समस्या का समाधान करेंगे।
ज्ञातव्य है कि इस प्रतियोगिता में लगभग 2400 खिलाड़ी एवं दल सहायकों की सहभागिता होनी है।
बैठक में जिला खेल पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा, सिविल सर्जन,उपनगर आयुक्त, खेल संघ के पदाधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तथा संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।























































