Home न्यूज सामाजिक कार्यों में गति देने के लिए 17 को होगी इंटर एजेंसी...

सामाजिक कार्यों में गति देने के लिए 17 को होगी इंटर एजेंसी ग्रुप पूर्वी चंपारण की बैठक

मोतिहारी । अशोक वर्मा
इंटर एजेंसी ग्रुप के संयोजक जाने माने समाजसेवी अमर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि दिनांक 17 जनवरी रोज बुधवार समय 11रू00 बजे बेलवनवा स्थित आइडिया संस्था के कार्यालय मे यह महत्वपूर्ण बैठक रखी गई है। बैठक भारत ग्लोबल प्रोजेक्ट क्रेडिटर इंडिया बेतिया डायोप्सिस के अनुरोध पर आयोजित है। उन्होंने बताया कि विगत 19 दिसंबर को पीरामल फाउंडेशन के अनुरोध पर एक बैठक हुई थी अब अगली बैठक 17 जनवरी 2024 को भारत ग्लोबल प्रोजेक्ट के अनुरोध पर बुलाई जा रही है। उन्होंने प्रोजेक्ट में शामिल सभी एनजीओ के सदस्यों को बैठक में भाग लेने का आग्रह किया।
संयोजक अमर ने बताया कि बैठक में भाग लेने वाले सभी सामाजिक संगठनों से आग्रह किया है कि आप अपनी संस्था की ओर से अब तक के सबसे बेहतर कार्य और उसका एक केस स्टडी बैठक में साथियों के लर्निंग के लिए रखने हेतु अवश्य लावें।कहा कि पूर्व निर्धारित अनुसार बेतिया डायसिस की ओर से एडीडास इंडिया भारत ग्लोबल प्रोजेक्ट द्वारा आपदा के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्याे का प्रस्तुतीकरण किया जाना है और अगले प्रोजेक्ट के संबंध में भी अवगत कराना है।
पीरामल फाउंडेशन की ओर से जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित करने और किए गए कार्यों का एक रिपोर्ट एक प्रतिनिधि मंडल द्वारा समर्पित की जाने की भी योजना है।
श्री अमर ने बताया कि आगे का कार्यक्रम सामूहिक रणनीति और एक कार्य योजना भी बनाने की दिशा में पहल की जाएगी।

Previous articleराममय हुआ चंपारणः विहिप बजरंग दल एवं दुर्गा वाहिनी ने अयोध्या का पूजित अक्षत घर-घर पहुंचाया
Next articleरघुनाथपुर में लोडेड देसी पिस्टल व मैगजीन के साथ दो बदमाश धराये