मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
वादी ने खुद को बचाने के लिए लूट की झूठी रपट दर्ज कराई थी, मगर पुलिस जांच में उसकी झूठ की पोल खुल गई और उसे गिरफ्तार किया गया।
केसरिया थाना क्षेत्र के ग्राम गोछी निवासी राहुल गिरी द्वारा केसरिया थाना को आवेदन समर्पित किया गया कि केसरिया थानाक्षेत्र के गोछी केसरिया रोड में अपाची मोटरसाईकिल पर सवार तीन हथियार बंद अपराधियों द्वारा इनसे 2 लाख रूपये लूट ली गयी है। प्राप्त आवेदन पर केसरिया थाना कांड सं0-164/25 लूट कांड दर्ज कर घटना का त्वरित उद्भेदन एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु एएसपी पकड़ीदयाल/चकिया के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा अनुसंधान के क्रम में वादी/आवेदक राहुल गिरी के मोबाईल के विश्लेषण एवं परिस्थितिजन साक्ष्य से यह बात प्रकाश में आई है कि राहुल गिरी कई लोगों से बड़ी रकम का कर्ज लिए हुए हैं। उक्त तिथि-30.04.2025 को समय के 02रू00 बजे अपराहन् में कई लोगों को रूपया वापस करने का वादा किया था। रूपया की व्यवस्था नहीं होने के कारण वादी/आवेदक राहुल गिरी द्वारा लूट का फर्जी कहानी व
घटनास्थल बनाकर झूठा केस दर्ज करवाया गया है। वहीँ पुलिस ने उक्त प्राथमिकी के अनुसन्धान के क्रम में लूट की घटना असत्य पाते हुए, पुलिस एवं समाज को गुमराह करने के आरोप में वादी/आवेदक राहुल गिरी को गिरफ्तार किया गया है। इस संदर्भ में केसरिया थाना द्वारा अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार आवेदक राहुल गिरी, पिता सुरेन्द्र गिरी, ग्राम गोछी, थाना केसरिया, जिला पूर्वी चम्पारणा का मूल निवासी है.वहीँ पुलिस को अनुसन्धान के दौरान उसके पास से एक एन्ड्रॉयड मोबाईल बरामद की गयी है जिससे उसका पर्दाफाश हो पाने में सहायक रहा.वहीँ पुलिस की छापामारी दल में मोहिबुल्ला अंसार, एएसपी पकड़ीदयाल/चकिया, मुनिर आलम, अंचल पुलिस निरीक्षक, केसरिया अंचल, उदय कुमार, थानाध्यक्ष केसरिया थाना,दरोगा अंजु कुमारी, दरोगा मनीष कुमार मंडल,दरोगा कमलेश पासवान के आलावा सशस्त्र बल केसरिया थाना शामिल रहे.उक्त आशय की जानकारी एएसपी मोहिबुल्ला अंसारी ने प्रेस वार्ता कर दी.