मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जलहा आयुष्मान आरोग्य मन्दिर, संग्रामपुर में रोगी हितधारक मंच की मासिक बैठक सह रिव्यू मीटिंग हुई। सीएचओ जितेंद्र कुमार ने इसकी अध्यक्षता की। इसमें एएनएम, संगिनी, आशा, 8 फाइलेरिया मरीज सहित कुल 20 लोग शामिल हुए। इस मौके पर हाथी पाँव के 3 मरीजों को एमएमडीपी किट दिया गया और उन्हें उपयोग का तरीका भी बताया गया।
रोगी हितधारक मंच के राम गुलाम शर्मा ने कहा कि हाथी पाँव का इलाज नहीं है। इससे समाज के लोगों को प्रभावित होने से बचाने के लिए सभी को अपने घरों के आसपास साफ सफाई रखनी चाहिए, मच्छरदानी का प्रयोग करना चाहिए, मच्छर के काटने से बचना चाहिए। वर्ष में सिर्फ एकबार ही सरकार दवा खिलवाती है, इसलिए ज़ब भी आशा सर्वजन दवा लेकर आएँ तो उसका सेवन करना चाहिए।
उन्होंने बताया कि हाथी पाँव से वे ज़ब प्रभावित हुए तब कई जगह इलाज कराकर थक गए। अब वे खुद इसी के साथ जीने को मजबूर हैं। वह नहीं चाहते हैं कि ऐसी कोई समस्या अगली पीढ़ी को हो। राम गुलाम शर्मा ने बताया कि सरकार हमलोगों के लिए एमएमडीपी किट दे रही है जिसमें दवा, साबुन, मग, पट्टी और विशेष चप्पल है। इस चप्पल को पहनकर चलने में काफ़ी आराम मिलता है। राम गुलाम शर्मा ने बताया कि जबसे हम एमएमडीपी किट का उपयोग कर रहे हैं तब से बहुत राहत मिली है। उन्होंने सभी को एमएमडीपी किट के उपयोग के बारे मे भी विस्तार से बतलाया। उन्होंने बताया कि समाज में फाइलेरिया बीमारी के लिए जन जागरूकता का अभियान चलते रहना चाहिए ताकि किसी को ये बीमारी नहीं लगे। उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक माह यह बैठक जरूर होनी चाहिए।