Home न्यूज मोतिहारी में नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले तीन जालसाज गिरफ्तार

मोतिहारी में नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले तीन जालसाज गिरफ्तार

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पताही थाना क्षेत्र के परसौनी कपूर गाँव से तीन जालसाज को गिरफ्तार किया,ग्रामीणों ने इन्हें बंधक बना रखा था। पुलिस ने बताया कि तीन लोगों को परसौनी कपूर गाँव में ग्रामीणों द्वारा बंधक बना रखा गया है उक्त सुचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्यवाई उपरांत ज्ञात हुआा की तीनो व्यक्ति (नौकरी लगवाने) एवं बड़े-बड़े कॉलेज/एवं विश्वविद्यालय का फर्जी सर्टिफिकेट/बनवाने के नाम पर लोगो से पैसा ठगने का काम करते हैं। प्रारंभिक पूछताछ में इनलोगों द्वारा बताया गया की अपने नेक्सस की मदद से इनलोगों ने अभीतक करीब 65-70 लोगो से फर्जी सर्टिफिकेट के नाम पर एवं 25-30 लोगो से नौकरी लगवाने के नाम पर मोटी रकम वसूल किये हैं।

गिरफ्तार लोगो में 1. संतोष कुमार पे०-भृगुनाथ साह सा०-अहियापुर थाना-साहेबगंज जिला-मुजफ्फरपुर,2. करण कुमार पे०-भृगुनाथ साह सा०-अहियापुर थाना-साहेबगंज जिला-मुजफ्फरपुर तथा 3. आदित्य राज गुप्ता पे०-देवानंद गुप्ता सा०-अहियापुर थाना-साहेबगंज जिला-मुजफ्फरपुर के रूप में पहचान हुई है. वहीँ पुलिस को छापेमारी के क्रम में इनके पास से कई फर्जी दस्तावेज की छायाप्रति, मोबाइल-4, स्मार्टवाच-2, कार-1,मोटरसाइकिल-1 के आलावा कॅश-24800 रुपये बरामद की गयी. पुलिस की छापेमारी दल में डीएसपी पकड़ीदयाल श्री अंसारी,विनीत कुमार थानाध्यक्ष पताही थाना,संजय चौधरी, नेहा रानी के आलावा सशस्त्र बल पताही थाना शामिल रहे।

Previous articleमहात्मा गाँधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय के स्थायी भवन निर्माण का काम शीघ्र होगा शुरू, केविवि के कुलपति व डीएम संग हुई बैठक
Next articleमोतिहारी पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में पताही से दो बदमाश दबोचे गये