Home न्यूज तीन दिनी केसरिया महोत्सव 28 नवंबर से, अधिकारियों ने लिया तैयारियों का...

तीन दिनी केसरिया महोत्सव 28 नवंबर से, अधिकारियों ने लिया तैयारियों का जायजा

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
प्रबंध निदेशक ,पर्यटन विभाग ,बिहार पटना एवं जिलाधिकारी, मोतिहारी सौरभ जोरवाल द्वारा भ्रमण कार्यक्रम के दौरान आगामी केसरिया महोत्सव 2023 के सफल आयोजन हेतु कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया ।
विदित हो कि 28, 29 एवं 30 नवंबर 2023 (तीन दिवसीय) केसरिया महोत्सव 2023 के अवसर पर प्रस्तावित है। कार्यक्रम यथा बुद्ध पर प्रस्तुति/ लेजर शो/ बिहार गौरव गान /सांस्कृतिक कार्यक्रम/ कवि सम्मेलन , मुशायरा / स्कूली बच्चों का वाद विवाद प्रतियोगिता ,पेंटिंग प्रतियोगिता ,क्विज प्रतियोगिता ,/ विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल का प्रदर्शन / मेडिकल कैंप में मुफ्त मेडिकल जांच शिविर में मोतियाबिंद का इलाज /दिव्यांग जनों के बीच ट्राई साइकिल वितरण/भूमिहीनों के बीच पर्चा वितरण आदि निर्धारित है।

केसरिया महोत्सव के अवसर पर विधि व्यवस्था के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था, बैरिकेडिंग, पेयजल, स्वास्थ सुविधा, लाइटिंग, महिला /पुरुष दर्शकगणों को बैठने की सुविधा / साफ-सफाई/यातायात व्यवस्था / वाहन पार्किंग / आदि दुरुस्त रखने हेतु संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

Previous articleआस्था का पर्व छठ पूजा कर वापस लौट रहे यात्रियों को मोतिहारी स्टेशन पर कराया गया भोजन
Next articleख्वाब फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित कुशवाहा ने ’रक्तदान कर बचाई जान,दिया मानवता का संदेश