Home न्यूज मोतिहारी में लूट की योजना बनाते तीन अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार,...

मोतिहारी में लूट की योजना बनाते तीन अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार, चोरी की ई-रिक्शा भी बरामद

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पुलिस ने मधुरापुर स्थित हनुमान मंदिर के पास बड़ी कार्रवाई करते हुए लूट की योजना बना रहे तीन अपराधियों को हथियार और मोटरसाइकिल के साथ दबोच लिया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देशी पिस्तौल, एक कारतूस और हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल बरामद की गई। गिरफ्तार अपराधियों में 1. अनुराग कुमार, पिता- विनय चौबे, ग्राम- बलुआ वीरता, थाना- आदापुर,2. निखिल कुमार, पिता- राजा सिंह, ग्राम- नारायणपकड़ी, थाना- पीपरा, 3. रौशन कुमार, पिता- मोतीलाल साह, ग्राम- रघुनाथपुर, थाना- केसरिया के रूप में पहचान हुई है. इनके पास से पुलिस को छापेमारी के दौरान एक हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल,एक देसी पिस्तौल, एक .315 बोर का जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस छापेमारी दल में संतोष कुमार ( डीएसपी चकिया), पु.नि. अरविंद कुमार (अंचल निरीक्षक, चकिया),पु.अ.नि. अंजन कुमार (थानाध्यक्ष, पीपरा), सतीश कुमार (अपर थानाध्यक्ष, पीपरा),पु.अ.नि. पुस्कर कुमार (पीपरा थाना) स.अ.नि. रणवीर कुमार सिंह (पीपरा थाना) शामिल रहे.पुलिस पूछताछ में अपराधियों ने पूर्व में किए गए अपराध की जानकारी दी। उनकी निशानदेही पर पीपरा थाना कांड संख्या 408/22 में चोरी किए गए ई-रिक्शा एवं बैटरी को कल्याणपुर थाना पुलिस के सहयोग से बरामद किया गया। इसके साथ ही चोरी के सामान खरीदने और रखने के आरोप में नीरज कुमार, पिता- सुरेंद्र ठाकुर, ग्राम- बहलोलपुर, थाना- कल्याणपुर को भी गिरफ्तार किया गया है।

Previous articleमोतिहारी स्टेशन रोड से किशोर गिरफ्तार, देसी पिस्टल बरामद, पुलिस ने भेजा जेल
Next articleमोतिहारी मुफस्सिल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कंटेनर समेत 411 किलो गांजा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार