मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
छतौनी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराध की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया। पुलिस ने छापेमारी कर तीन अपराधियों को देसी पिस्तौल और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि छतौनी प्राइवेट बस स्टैंड के पास कुछ अपराधी हथियार से लैस होकर दूसरे प्रदेश से आने वाले राहगीरों के साथ लूटपाट की योजना बना रहे हैं। सूचना के आलोक में डीएसपी (सदर-01) दिलीप कुमार के नेतृत्व में छतौनी थानाध्यक्ष पु.अ.नि. सुनील कुमार एवं पुलिस बल ने तत्काल छापेमारी अभियान चलाया।
कार्रवाई के दौरान तीन अपराधियों को मौके से धर-दबोचा गया।गिरफ्तार अपराधीयों में 1. मक्कु डोम उर्फ अरुण डोम, पिता – वीरेंद्र डोम, साकिन – सबनी, थाना – रामनगर, जिला – पश्चिम चंपारण (बगहा),2. राहुल कुमार, पिता – छोटेलाल साह, साकिन – सबनी, थाना – रामनगर, जिला – पश्चिम चंपारण (बगहा) तथा 3. मो० इम्तेयाज, पिता – मो० इस्लाम, साकिन – सबनी, थाना – रामनगर, जिला – पश्चिम चंपारण (बगहा) है. इनके पास से पुलिस को छापेमारी के दौरान की गयी बरामदगी में एक देशी कट्टा,एक जिंदा कारतूस तथा एक मोबाइल फोन बरामद हुई है.पकडे गए अपराधियों का पहले से भी अपराधिक इतिहास है पुलिस जांच में पता चला है कि गिरफ्तार अपराधियों में मक्कु डोम उर्फ अरुण डोम और राहुल कुमार के खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। मक्कु डोम पर रामनगर थाना कांड संख्या 399/24 (चोरी) तथा सुगौली थाना कांड संख्या 173/24 दर्ज हैं तो वहीँ राहुल कुमार पर रामनगर थाना कांड संख्या 173/24 (चोरी) का मामला दर्ज है। पुलिस की छापामारी दल में दिलीप कुमार डीएसपी सदर-1, पु.अ.नि. सुनील कुमार – थानाध्यक्ष, छतौनी थाना,3. परि.पु.अ.नि. रजनीश कुमार – छतौनी थाना के आलावा अन्य शामिल रहे |
पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए कांड दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ऐसे आपराधिक तत्वों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है ताकि इलाके में शांति एवं सुरक्षा बनी रहे।