मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
विधानसभा चुनाव 2025 को देखते हुए जिले में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। इसी क्रम में मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात के मार्गदर्शन में मोतिहारी पुलिस ने बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर जिले के विभिन्न थानों के क्षेत्रों में एक साथ छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। छापेमारी में दर्जनों अवैध हथियार, कारतूस और गोलियाँ बरामद की गईं। इसके साथ ही नगर थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक मिनी गन फैक्ट्री का भी पर्दाफाश किया, जहाँ से हथियार बनाने के उपकरण और तैयार किए जा रहे तमंचे बरामद हुए। पुलिस ने मौके से कई संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस बाबत एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि “जिले में कानून का राज कायम रखना हमारी प्राथमिकता है। अवैध हथियार रखने या बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। इसके साथ ही एसपी ने आम जनता से भी अपील की है कि चुनाव के दौरान शांति बनाए रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।






















































