Home न्यूज इस बार विस चुनाव में दो जगहों पर कराई जाएगी मतगणना, डीएम...

इस बार विस चुनाव में दो जगहों पर कराई जाएगी मतगणना, डीएम ने पदाधिकारियों संग बैठक कर दिये ये निर्देश

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव- 2025 को देखते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय पदाधिकारियो के साथ बैठक कर मतगणना केंद्र, डिस्पैच सेंटर, एवं निर्वाचन कार्य में प्रतिनियुक्ति होने वाले कर्मियों के प्रशिक्षण की व्यवस्था के संबंध में विमर्श किया गया।
बैठक में निर्णय लिया गया इस बार विधानसभा निर्वाचन की मतगणना दो जगह पर कराई जाएगी। मतगणना का एक केंद्र एमएस कॉलेज मोतिहारी को बनाया जाएगा एवं दूसरा केंद्र छतौनी स्थित डाइट भवन को बनाया जाएगा। मतगणना केंद्र की तैयारी के क्रम में समुचित जगह देख लेने का निर्देश नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त, उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल मोतिहारी को दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि एमएस कॉलेज एवं डायट भवन का स्थलीय निरीक्षण कर यह देख ले की स्ट्रांग रूम कहां बनेगा, मतगणना कक्ष के लिए जरूरी सुविधाएं और मतगणना केंद्र पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था समुचित रूप से देख लेने का निर्देश दिया गया।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जिला में मतदान केंद्रों की संख्या अब 4095 हो गई है, इसको लेकर निर्वाचन कार्य में कर्मियों की संख्या भी बढ़ेगी जिसको देखते हुए कर्मियों के प्रशिक्षण के लिए सीएस डीएवी स्कूल के अतिरिक्त राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज को भी प्रशिक्षण के लिए तैयार कराई जाए।
बैठक में जिलाधिकारी के साथ नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव, एडीएम चहतव शैलेंद्र भारती, अपर समाहर्ता मुकेश कुमार सिंहा, उप विकास आयुक्त डॉ प्रदीप कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्वेता भारती सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं भवन निर्माण विभाग के अभियंता गण उपस्थित थे।

Previous articleपुलिस दबिश के बाद राजन हत्या कांड के इनामी राजा सिंह समेत चार नामजद अभियुक्तों ने किया कोर्ट में सरेंडर
Next articleस्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल आयोजन को लेकर डीएम ने की बैठक, गांधी मैदान में सुबह 9 बजे प्रभारी मंत्री करेंगे झंडोत्तोलन