Home न्यूज जदयू के इस वरिष्ठ विधायक को बनाया गया प्रोटेम स्पीकर, राज्यपाल ने...

जदयू के इस वरिष्ठ विधायक को बनाया गया प्रोटेम स्पीकर, राज्यपाल ने दिलाई शपथ

बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जेडीयू विधायक नरेंद्र नारायण यादव को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है. आज राजभवन में राज्यपाल ने उन्हें पद की शपथ दिलाई. अब नरेंद्र नारायण यादव सभी 243 विधायकों को शपथ दिलाएँगे.
बता दें, नरेंद्र नारायण यादव की पूर्व की सरकार में बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष थे. इसके पहले वे नीतीश कैबिनेट में मंत्री की भी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. नरेंद्र नारायण यादव जेडीयू के वरिष्ठ नेता हैं, और आलमनगर से लगातार जीतते आ रहे हैं. वरिष्ठता के मद्देनजर सरकार ने इनका नाम प्रोटेम स्पीकर के लिए भेजा था. नरेंद्र नारायण यादव 1995 से आलमनगर से विधायक हैं. वे आठवीं बार जीत दर्ज कर विधायक बने हैं. उन्होंने 1967 में बचपन में ही राजनीति में करियर शुरू कर दिया था, जेपी आंदोलन में भी शामिल रहे हैं.

क्या होता है प्रोटेम स्पीकर?

वैसे, प्रोटेम शब्द लैटिन भाषा के शब्द प्रो टैम्पोर लिया गया है. इसका मतलब होता है ‘कुछ समय के लिए’. यानी ये स्पीकर कुछ समय के लिए नियुक्त किए जाते हैं. प्रोटेम स्पीकर को राज्यपाल चुनता है. प्रोटेम स्पीकर को ऐसी स्थिति में चुना जाता है जब तक लोकसभा या विधानसभा अपना स्थायी विधानसभा अध्यक्ष (स्पीकर) नहीं चुन लेती है. प्रोटेम स्पीकर नए जीते हुए विधायकों- सांसदों को शपथ दिलवाता है. सीधे शब्दों में कहें तो शपथ ग्रहण का पूरा कार्यक्रम इन्हीं की देखरेख में किया जाता है.

Previous articleपुरुष नसबंदी पखवाड़ाः जनसंख्या स्थिरीकरण के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य
Next articleनए उद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल दावे तो जोर-शोर से कर रहे, क्या वाकई बिहार में बिछेगा उद्योगों का जाल, रूकेगा पलायन या सिर्फ खोखले वायदे?