Home न्यूज प्राचीन शिव मंदिर में चोरी, ताला तोड़ कलश, ढक्कन व घंटी ले...

प्राचीन शिव मंदिर में चोरी, ताला तोड़ कलश, ढक्कन व घंटी ले उड़े चोर

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
शहर के चांदमारी मोहल्ला स्थित एमएस कॉलेज खेल मैदान में बने प्राचीन शिव मंदिर में चोरों ने एक बार फिर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर वहां रखे कलश, ढक्कन एवं घंटी की चोरी कर ली।
घटना को लेकर मंदिर के पुजारी चंद्रिका उपाध्याय ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने अज्ञात चोरों को आरोपित किया है। पुजारी ने पुलिस को बताया कि वे रोज़ की तरह शाम में मंदिर बंद कर घर चले गए थे। सुबह जब मंदिर खोलने पहुंचे तो देखा कि दरवाजा खुला हुआ है और मंदिर से कलश, ढक्कन तथा घंटी गायब हैं।
पुजारी ने यह भी बताया कि इससे पूर्व भी मंदिर में दो बार चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, दोनों ही बार चोरों ने दानपात्र को निशाना बनाया था। बार-बार हो रही चोरी की
घटनाओं से श्रद्धालुओं में आक्रोश और भय का माहौल है। नगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है। आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं तथा जल्द ही चोरों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

Previous articleपुरस्कार वितरण के साथ सीकरीया फार्मेसी कॉलेज, मोतिहारी में राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह संपन्न, आईएमए अध्यक्ष ने कही यह बात
Next articleमोतीझील में तैरता मिला नवजात का शव, इलाके में मचा हड़कंप, घंटों लगा जाम