Home न्यूज मोतिहारी सदर के इन खाद बीज भंडारों की हुई जांच, दो प्रतिष्ठानों...

मोतिहारी सदर के इन खाद बीज भंडारों की हुई जांच, दो प्रतिष्ठानों की अनुज्ञप्ति निलंबित

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिला कृषि पदाधिकारी, पूर्वी चम्पारण मोतिहारी मनीष कुमार सिंह द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में प्रखंड कृषि पदाधिकारी, मोतिहारी द्वारा मोतिहारी प्रखंड अंतर्गत ढ़ेकहां बाजार में क्षेत्र भ्रमण के दौरान मे0 मिश्रा बीज भंडार, प्रो0-जय प्रकाश मिश्रा एवं मे0 जायसवाल खाद बीज भंडार, प्रो0-प्रेम चन्द्र प्रसाद के उर्वरक प्रतिष्ठान की जांच किया गया। जांच के क्रम में यह पाया गया कि उक्त प्रतिष्ठान पर डिस्प्ले बोर्ड, मूल्य तालिका एवं बिक्री पंजी सही ढ़ंग से संधारित नहीं पाया गया। प्रखंड कृषि पदाधिकारी, मोतिहारी के प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर मनीष कुमार सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी, पूर्वी चम्पारण के स्तर से उक्त दोनों प्रतिष्ठान को निलंबित करते हुए पृच्छा की गई है। जिला कृषि पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि उर्वरक प्रतिष्ठानों की जांच नियमित रूप से की जाती रहेगी। सभी उर्वरक प्रतिष्ठान उर्वरक नियंत्रण 1985 में निहित निदेशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करें ताकि किसानों को सुगमतापूर्वक उर्वरक की प्राप्ति हो सके।
जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा भी चिरैया और ढाका प्रखंड का भ्रमण कर विभिन्न प्रतिष्ठानों की जांच की गई।

Previous articleवर्धमान में सड़क हादसे में मृत के परिजनों को दिया गया 2-2 लाख रुपये अनुदान राशि का चेक
Next articleजिस देश में अल्पसंख्यक हिन्दुओं का खून बह रहा हो, वहां के खिलाड़ी पर करोड़ों का दांव क्यों, खून बहे, तो खेल का जश्न क्यों?