Home न्यूज मोतिहारी में घर का ताला तोड़ नकद व आभूषण सहित दो लाख...

मोतिहारी में घर का ताला तोड़ नकद व आभूषण सहित दो लाख की चोरी

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोढवा गांव में जगन्नाथ बैठा के घर का ताला तोड़ चोरों ने नकद व आभूषण सहित करीब दो लाख की सम्पत्ति चोरी कर ली. घटना गुरूवार रात की बतायी जा रही है. घटना को लेकर गृहस्वामी ने अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी के लिए थाने में आवेदन दिया है. उसने पुलिस को बताया है बेंगहा चंवर में उसका मकान है. शुक्रवार सुबह व अपने मकान के पास गया तो देखा कि मेन गेट खुला है. घर के अंदर गया तो सारा सामान बिखरा था.

गोदरेज का लॉक भी टुटा था. गोदरेज से 25 हजार कैश, मंगलसूत्र, कान की बाली के अलावा एलसीडी टीवी सहित अन्य कीमती सामान गायब था. उसने 112 पर डायल सूचना दी. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच छानबीन की, लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं मिला. इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है. मामले की छानबीन की जा रही है जल्द उद्भेदन कर लिया जायेगा

Previous articleमारपीट कर युवक को किया जख्मी, 10 हजार छीने
Next articleअपराध नियंत्रण में तेजी लाने को मोतिहारी पुलिस ने शुरू किया नाका अलर्ट मोबाइल एप्प लॉन्च