Home न्यूज मोतिहारी में एक ही रात तीन घरों से नकद, आभूषण व मोबाइल...

मोतिहारी में एक ही रात तीन घरों से नकद, आभूषण व मोबाइल सहित लाखों की चोरी

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मुफस्सिल थाने के धरमुहां गांव के तीन घरों में घुसकर चोरों ने लाखों की सम्पत्ति चोरी कर ली. घटना के समय तीनों घरों के सदस्य अपने-अपने कमरे में सो रहे थे. इस दौरान चोरों ने छत के रास्ते घर में घुस चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरी बसतपुर के रामबाबु सिंह, सत्येंद्र कुमार व चुन्नु कुमार दास के घर में हुई है. गृहस्वामियों की सूचना पर पुलिस ने बसतपुर पहुंच छानबीन की, लेकिन चोरों को काई सुराग नहीं मिला. घटना को लेकर रामबाबु सिंह ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने अज्ञात चोरों को आरोपित किया है. प्रभारी थानाध्यक्ष शशि भूषण कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.रामबाबू ने पुलिस को बताया है कि वह सपरिवार अपने अपने कमरे में सो रहे थे. सुबह उठे तो देखा कि टेबल से उनका मोबाइल गायब था. छानबीन की तो आलमीरा से दस हजार कैश भी गायब था. गांव में यह बात फैल गयी. इस दौरान पता चला कि दो पड़ोसी सत्येंद्र कुमार व चुन्नू दास के घर में भी चोरी हुई है. सत्येंद्र कुमार के घर से 11 हजार कैश व एक मोबाइल तथा चुन्नु के घर से आभूषण व एक मोबाइल की चोरी हुई है. एक रात तीन घरों में चोरी की वारदात से ग्रामीणों में दहशत फैला हुई है. इसको लेकर पुरे इलाके के ग्रामीणों में आक्रोश है।

Previous articleबाइक की डिक्की, तेल की टंकी व सीट के नीचे से 87 बोतल शराब बरामद, एक धराया
Next articleपुलिस अभिरक्षा से फरार मुखिया पति पर 15 हजार इनाम की घोषणा