मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
चकिया रेलवे स्टेशन के समीप एक कमरे में युवक की धारदार हथियार से हत्या का रहस्य उजागर हो गया है। युवक का अपनी ही चचेरी बहन से था अवैध संबंध, इस कारण बहनोई ने उसे मौत के घाट उतार दिया, लेकिन पुलिस के वैज्ञानिक जांच में इस कत्ल की गुत्थी सुलझ गई। बता दें कि एक युवक का शव मिलने की जानकारी रेल डीएसपी ने दी। रेल डीएसपी उमेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने हत्या के बाद मुम्बई भागने की कोशिश कर रहे हत्यारोपी बहनोई को चकिया स्टेशन से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार को भी बरामद किया। गिरफ्तार व्यक्ति ने बताया कि मृतक का उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध था, जिसके चलते उसने शराब पिलाकर धारदार हथियार से हत्या की। मृतक की पहचान राजेपुर थाना क्षेत्र के ताजपुर सरैया गांव के निवासी अशरफ अंसारी के रूप में हुई है।
रेल डीएसपी उमेश कुमार ने एक प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि चकिया रेलवे स्टेशन के पूर्वी फाटक के निकट एक झोपड़ी में दो दिन पहले एक युवक का धारदार हथियार से कटा हुआ शव मिला था। इस घटना की जांच के लिए रेल एसपी ने एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया था। एसआईटी ने वैज्ञानिक विधियों का उपयोग करते हुए अनुसंधान किया और हत्या के आरोपी युवक को मुम्बई भागने के प्रयास के दौरान स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार युवक का नाम वाहिद उर्फ पतरकु है, जो चकिया थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार का निवासी है।
पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया कि मृतक का उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध था, और मृतक उसका चचेरा भाई था। हत्या के दिन उसने मृतक को फोन करके बुलाया, पहले उसे शराब पिलाई और फिर धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया है।