Home न्यूज मोतिहारी में दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव – 2025 का हुआ...

मोतिहारी में दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव – 2025 का हुआ शुभारंभ, डीएम ने कही यह बात

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
कला, संस्कृति एवं युवा विभाग व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्त्वावधान में दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव – 2025 का शुभारंभ मंगलवार को महात्मा गॉधी प्रेक्षागृह मे हुआ। युवा उत्सव का विधिवत उद्घाटन जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल, सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्वेता भारती, जिला नजारत उपसमाहर्ता प्रेमलता कुमारी, सामान्य शाखा प्रभारी निधि कुमारी, डीपीआरओ ज्ञानेश्वर प्रकाश, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी फहद सिद्दीकी, मुंशी सिंह कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो. ( डॉ.) अरुण कुमार, वरीय संस्कृतिकर्मी संजय पाण्डेय, गुलरेज शहजाद, प्रो. दिवाकर नारायण पाठक, अभय अनंत ने दीप प्रज्वलित कर किया।
जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने उपस्थित सभी कला प्रतियोगियो को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा बिहार की पारंपरिक लोक कला – संस्कृति एवं ऐतिहासिक विरासत व धरोहरो को संरक्षित करने, युवाओ को अपनी पारंपरिक लोक कला- संस्कृति से अवगत कराने तथा उन्हें उचित प्लेटफार्म देकर उनकी कला को निखारने के उदेश्य के तहत सभी जिलो मे प्रति वर्ष युवा उत्सव का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि पूर्व मे यहॉ की कला प्रतिभाओ ने बेहतर प्रदर्शन किया है तथा राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर कई बार पुरस्कार भी हासिल किए हैं। जिलाधिकारी श्री जोरवाल ने युवा उत्सव मे भाग लेने आए सभी प्रतियोगियो को अपनी शुभकामनाएँ दीं तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस वर्ष भी जिले के कला प्रतिभागी राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन कर पुरस्कार हासिल करेंगे।
आज की प्रतियोगिता मे मुख्यतरू समूह लोकनृत्य,समूह लोकगीत एवं चित्रकला विधा के प्रतियोगियो ने भाग लिया। इन विधाओ मे अव्वल आए प्रतिभागियो के नाम की घोषणा आज कर दी गई। कल प्रतियोगिता समाप्त होने के पश्चात सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रेक्षागृह के मंच पर प्रमाण – पत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा।
युवा उत्सव में बड़ी संख्या मे विभिन्न विधालय एवं संस्थान के कला प्रतिभाओ ने अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन किए।
युवा उत्सव का सफल संचालन क्रमशरू आदित्य मानस एवं बिनोद तिवारी ने संयुक्त रुप से किया।
युवा उत्सव के दूसरे एवं अंतिम दिन कल महात्मा गॉधी प्रेक्षागृह मे ही वक्तृता (भाषण) , कहानी एवं कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
जबकि कल ही पूर्वाह्न 10 बजे से जिला स्तरीय इनोवेशन ट्रैक ( एग्जिबिशन ऑफ साइंस मेला ) प्रतियोगिता एवं विज्ञान मेला का आयोजन बैरिया, फुरसतपुर स्थित मोतिहारी इंजीनियरिंग कॉलेज मे आयोजित होगा।
जिला स्तरीय युवा उत्सव में सर्वश्रेष्ठ आए विजेता प्रतिभागियो को राज्य स्तरीय युवा उत्सव मे अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन के लिए भेजा जाएगा।राज्य स्तर पर चयनित प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर के युवा उत्सव मे भाग लेने के लिए भेजे जाऐंगे।
युवा उत्सव मे डीपीओ समग्र शिक्षा , डीपीओ स्थापना, डीपीओ योजना एवं लेखा, महाप्रबंधक जिला उधोग केंद्र, इवलीन प्रकाश, रामभजू निराला,समग्र शिक्षा के मीडिया प्रभारी शकील अहमद सहित कई पदाधिकारीगण एवं गणमान्य लोग मौजूद थे।

Previous articleकांग्रेस के इस सीएम ने फिर उड़ाया हिन्दू आस्था व देवी-देवताओं का मजाक, कहा- हनुमान अविवाहित लोगों के भगवान