Home न्यूज अरेराज अनुमंडल कार्यालय में ईवीएम डेमोंसट्रेशन सेंटर का अनुमंडल पदाधिकारी ने किया...

अरेराज अनुमंडल कार्यालय में ईवीएम डेमोंसट्रेशन सेंटर का अनुमंडल पदाधिकारी ने किया शुभारंभ

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनजर मतदाताओं को ईवीएम एवं वीवीपैट से परिचित कराने एवं मतदान प्रक्रिया के प्रति विश्वास एवं पारदर्शिता को बढ़ावा देने हेतु ईवीएम डेमोंस्ट्रेशन सेंटर का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी ने बैलेट यूनिट का बटन दबाकर डमी वोटिंग की एवं वीवीपैट पर्ची का मिलान कर उपस्थित नागरिकों को ईवीएम एवं वीवीपैट की कार्यप्रणाली तथा पारदर्शिता के महत्व की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए ईवीएम जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, ताकि हर मतदाता मतदान की प्रक्रिया से भलीभांति अवगत हो सके।
उन्होंने बताया कि ईवीएम प्रदर्शन केंद्र प्रत्येक कार्य दिवस को प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 05:00 बजे तक आम नागरिकों के लिए खुला रहेगा, जहाँ प्रशिक्षित कर्मियों द्वारा “हैंड्स-ऑन” प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा।
ईवीएम डेमोंसट्रेशन सेंटर की प्रमुख विशेषताएँ इस प्रकार हैं—
अनुमंडल कार्यालय स्थित ईवीएम रूम को सुसज्जित कर साईनेज, बैनर एवं स्टैण्डी से सुसज्जित किया गया है, ताकि आमजन के लिए केंद्र की पहचान स्पष्ट रहे।
प्रदर्शन हेतु केवल FLC OK ईवीएम एवं वीवीपैट का चयन किया गया है, जिन्हें EMS 2.0 पोर्टल पर Under T&A के रूप में दर्ज किया गया है।
सभी मशीनों पर पीले रंग का “Training/Awareness” स्टिकर चिपकाया गया है, जिनमें डमी बैलेट पेपर एवं डमी चुनाव चिह्न का उपयोग किया जा रहा है।
EDC में आने वाले नागरिकों का हस्ताक्षर रजिस्टर मे मेंटेन किया जाएगा।
अनुमंडल पदाधिकारी ने मतदाताओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में EVM प्रदर्शन केंद्र पहुँचकर मतदान प्रक्रिया को समझें एवं लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी भूमिका निभाएं।
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी श्री अरुण कुमार के साथ अन्य पदाधिकारी एवं कर्मीगण उपस्थित थे।

Previous articleजिला प्रशासन का दावा, 87.02 प्रतिशत मतदाताओं का गणना प्रपत्र हो चुका अपलोड
Next articleमोतिहारी में मारपीट में घायल विकलांग की मौत, पांच आरोपित, एक को पुलिस ने दबोचा