मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार सरकार की उदासीनता के कारण लगातार पंचायती राज के त्रिस्तरीय जनप्रतिनिधियों की हत्याएं हो रही है और सरकार सत्ता के नशे में चूर हो गई है। उक्त बाते राजू बैठा मुखिया गोढ़वा सह प्रदेश सचिव मुखिया संघ बिहार ने कही। बिहार में चार वर्षों में दो दर्जन मुखिया जी की हत्या हो गई, लेकिन आज तक सरकार जनप्रतिनिधियो को शस्त्र की अनुज्ञप्ति नहीं दी। दाह संस्कार से लौट रहे सिवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के गोपी पत्तियांव के माननीय मुखिया राधा साह की कल अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बिहार सरकार की गलत नीतियों के कारण आयेदिन पंचायत प्रतिनिधियों की आए दिन हत्याएं हो रही ह,ै जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। मुखिया संघ घटना की तीव्र भर्त्सना करता है और बिहार सरकार से मांग है अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी हो, मामले में स्पीडी ट्रायल चलाकर अपराधियों को सजा दिलाई जाए, कैंप लगाकर पंचायत प्रतिनिधियों को शस्त्र लाइसेंस दिया जाए, मृतक मुखिया के परिजनों को सुरक्षा मुहैया कराई जाए, मृतक मुखिया के परिजनों को 50 लाख मुआवजा दिया जाए ।

























































