Home न्यूज जिस सीट पर महागठबंधन सीट को लेकर थी आमलोगों में सबसे ज्यादा...

जिस सीट पर महागठबंधन सीट को लेकर थी आमलोगों में सबसे ज्यादा उत्सुकता, उसी सीट पर हो गया खेला, बदल गया चुनावी समीकरण

चुनाव डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार चुनाव से पहले ही एनडीए और महागठबंधन ने एक-एक सीट बिना लड़े ही गंवा दी है। पूर्वी चंपारण की सुगौली सीट से मुकेश सहनी की वीआईपी के प्रत्याशी शशि भूषण का नामांकन रद्द हो गया है। बताया जा रहा है नामांकन पत्रों की जांच के दौरान कुछ तकनीकी खामियां पाई गईं है। जिसके चलते नॉमिनेशन कैंसिल किया गया है। आपको बता दें सुगौली से शशि भूषण राजद के निवर्तमान विधायक हैं। बता दें कि इस सीट पर अंत अंत तक अफरातफरी मची रही। इस सीट को लेकर आमलोगों में जितनी उत्सुकता थी अब नामांकन रद होने से यहां मुख्य मुकाबला जनसुराज व लोजपा आर के बीच हो गया है।
सुगौली सीट से आरजेडी के बागी और निर्दलीय उम्मीदवार ओम प्रकाश सहनी का नामांकन भी रद्द कर दिया गया है। जिसके बाद इस सीट का सियासी समीकरण पूरी तरह बदल गया है। ऐसे में मुकबला जन सुराज पार्टी के अजय झा और एनडीए समर्थित लोजपा रामविलास के प्रत्याशी राजेश कुमार उर्फ बबलू गुप्ता के बीच में मुकाबला हो गया है।

2020 के चुनाव में राजद के शशि भूषण सिंह को 65267 वोट मिले थे। उन्होने वीआईपी के रामचंद्र सहनी को 3447 वोटो से हराया था। तब मुकेश सहनी की पार्टी एनडीए का हिस्सा थी। इससे पहले लोजपा-आर की छपरा की मढ़ौरा सीट से प्रत्याशी सीमा सिंह का नामांकन रद्द हो चुका है। ऐसे में अब बिना चुनाव लड़े, एनडीए और महागठबंधन दोनों एक-एक सीट गंवा चुके हैं।

 विधानसभा चुनाव 2025 में सुगौली विधानसभा सीट से वीआईपी पार्टी के उम्मीदवार शशिभूषण सिंह का नामांकन रद्द कर दिया गया है। शशिभूषण सिंह जो वर्तमान में राजद से विधायक हैं !नामांकन दाखिल करते समय केवल एक प्रस्तावक का नाम दिया था, जबकि निर्वाचन नियम के अनुसार अब अमान्यताप्राप्त पार्टी से दश प्रस्तावक का होना आवश्यक है। इस कारण उनका नामांकन अमान्य घोषित कर दिया गया है।
निर्दलीय प्रत्याशी का नामांकन भी रद्द
सुगौली से निर्दलीय प्रत्याशी जो राजद के दो बार प्रत्याशी रह चुके हैं ओमप्रकाश साहनी का नामांकन भी रद्द कर दिया गया है। उन्हें पहले नोटिस जारी किया गया था, लेकिन निर्धारित समय सीमा में उन्होंने एफडेविट में आवश्यक सुधार नहीं कराया, जिसके कारण उनका नामांकन भी अमान्य करार दिया गया।
निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी श्वेता भारती ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह निर्वाचन कानून और नियमों के अनुरूप होनी चाहिए। उन्होंने उम्मीदवारों से अपील की कि वे सभी आवश्यक दस्तावेज सही और समय पर जमा करें, ताकि चुनाव में कोई बाधा न आए।
. श्याम किशोर चौधरी, जनशक्ति जनता दल, राजेश कुमार उर्फ बब्लू गुप्ता, लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास)
 जुल्फिकार आफताब, बहुजन समाज पार्टी. अजय कुमार झा, जन सुराज पार्टी, जितेन्द्र तिवारी, किसान सुराज दल
      अमान्य उम्मीदवारों की सूची
     शशिभूषण सिंह, विकासशील        इंसान पार्टी (10 प्रस्तावक के स्थान पर एक प्रस्तावक). कृष्ण मोहन झा,  (अपूर्ण शपथ पत्र)ओम प्रकाश चौधरी, निर्दलीय (अपूर्ण शपथ-पत्र),. सदरे आलम, निर्दलीय (अपूर्ण शपथ-पत्र)अपनी जनता पार्टी (नामांकन पत्र में प्रस्तावक का हस्ताक्षर नहीं, अपूर्ण शपथ-पत्र)
. गयासुद्दीन सामानी, आम आदमी पार्टी (अपूर्ण शपथ-पत्र)
Previous article18 से 28 अक्टूबर तक दीपावली-छठ पर्व पर विशेष पोलियो अभियान, बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर पिलाई जाएगी दवा
Next articleपुलिस संस्मरण दिवस पर वीर शहीदों को नमन, एसपी स्वर्ण प्रभात ने दी श्रद्धांजलि