Home न्यूज प्रेम प्रसंग में पकड़े गए युवक को छुड़ाने गया था नबी, मारपीट...

प्रेम प्रसंग में पकड़े गए युवक को छुड़ाने गया था नबी, मारपीट में हुई मौत, 4 महिलाओं समेत 6 पर केस दर्ज

मोतिहारी |
हरसिद्धि थाना क्षेत्र में दर्दनाक घटना, पुलिस ने शुरू की छापेमारी
हरसिद्धि थाना क्षेत्र के घीवाढार मौजे गांव में प्रेम प्रसंग से जुड़े विवाद ने एक दर्दनाक मोड़ ले लिया, जब युवक अबरार आलम को छुड़ाने गए नबी हुसैन की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

घटना के बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी अम्बेया खातून के बयान पर 4 महिलाओं सहित 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है।

🔴 क्या है पूरा मामला?
📌 गुरुवार रात 8:30 बजे, नबी हुसैन को सैमुद्दीन मियां और मसउर मियां ने फोन कर अपने घर बुलाया और कहा कि “अपने संबंधी अबरार आलम को यहां से ले जाओ।”
📌 अबरार कल्याणपुर थाना के अलौला गांव का रहने वाला है और उसकी मां फरीदा खातून समेत परिवार के अन्य लोग उसे छुड़ाने आए थे।
📌 जब नबी हुसैन अपनी पत्नी अम्बेया खातून के साथ वहां पहुंचे, तो घर का दरवाजा बंद कर उन्हें लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा गया।
📌 नबी हुसैन के सिर के पिछले हिस्से पर जोरदार वार किया गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

🔵 पुलिस की कार्रवाई: शव बरामद, छापेमारी जारी
📌 पुलिस ने शुक्रवार को नबी हुसैन का शव सैमुद्दीन के घर से बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
📌 मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी रंजन कुमार और एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
📌 थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

 

 

Previous articleब्रेकिंग न्यूजः मोतिहारी के कोटवा में संदिग्ध परिस्थिति में मिला किशोरी का शव
Next articleजरा हटकेः हार के बाद केजरी वॉल- “दगाबाज़ रे… जनता निकली दगाबाज़ रे!”