मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी में पिता-पुत्र के बीच हो रहे विवाद को सुलझाने गए पडोसी पर युवक ने ईट से हमला कर दिया। घायल वृद्ध को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना नगर थाना क्षेत्र के आजाद नगर अकौना वार्ड 26 की है। घटना के संबंध में मृतक के बेटे ने बताया कि शनिवार की सुबह में नगर थाना क्षेत्र के आजाद नगर अकौना वार्ड नंबर 26 निवासी सोनू कुमार और उसके पिता प्रमोद श्रीवास्तव के बीच झगड़ा हो रहा था।
इसी बीच प्रमोद ने अपने पडोसी 70 वर्षीय जगत प्रसाद सिंह को बुलाया। मोहल्ले के सबसे बुजुर्ग और सीआईएसएफ से रिटायर्ड होने के कारण लोग उनकी इज्जत भी खूब करते थे। मोहल्ले में जब भी कुछ होता तो लोग उन्हें ही बुलाया करते थे। प्रमोद की जब लड़ाई अपने बेटे सोनू से हो रही थी, उसने बचाव में जगत प्रसाद सिंह को बुलाया।
इसी बीच सोनू पहले हटने को कहा जब नहीं माने तो ईंट से जगत सिंह के सीने पर वार कर दिया। जगत सिंह वहीं गिर गए और गिरने के दौरान उनके सर में भी गंभीर चोट लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
आरोपी घर छोर कर हुआ फरार
जगत प्रसाद सिंह पर ईट से हमला करने के बाद सोनू घर छोर कर फरार हो गया है। घटना के बाद नगर की पुलिस सोनू की तलाश में छापेमारी कर रही हैं। मृतक जगत प्रसाद सिंह रिटायर होने के बाद से आजाद नगर में रहते थे। मृतक केसरिया थाना क्षेत्र के त्रिलोकवा के 70 वर्षीय जगत प्रसाद सिंह सीआईएफएस से रिटायर होने के बाद वह आजाद नगर में डेरा बना कर रह रहे थे। किसी को कुछ होने पर वह मदद करते थे।
क्या कहते है नगर थानाध्यक्ष
नगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया की सूचना मिली थी की मारपीट में एक वृद्ध की मौत हो गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करा कर परिजनों को शौप दिया गया है। मृतक के परिजन के तरफ से कोई आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।




















































