Home लोकल न्यूज नये सदर एसडीएम ने की अनु जाति जनजाति अत्याचार निवारण अनुश्रवण सह...

नये सदर एसडीएम ने की अनु जाति जनजाति अत्याचार निवारण अनुश्रवण सह सतर्कता समिति की बैठक, दिए ये निर्देश

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
नवपदस्थापित अनुमंडल पदाधिकारी सदर मोतिहारी के कार्यालय कक्ष में अनु जाति जनजाति अत्याचार निवारण अनुश्रवण सह सतर्कता समिति सदर की बैठक अध्यक्ष सह अनुमंडल पदाधिकारी निशांत सिहारा के अध्यक्षता में हुई। राजू बैठा मुखिया सह सदस्य ने कहा कि अनु जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज मामले में 568 मामले 2018 से 2025तक लंबित हैं उनके अनुसंधानकर्ता एवं पर्यवेक्षीय पदाधिकारी अविलंब लंबित मामले का निष्पादन का प्रस्ताव दिया। अभियान बसेरा 2 के तहत एवं समग्र सेवा विकास के तहत अनु जाति जनजाति के भूमिहीन परिवारों को चिन्हित किया गया। उसकी सूची प्रखंड वार उपलब्ध कराई जाए। अनु जाति जनजाति अत्याचार निवारण संशोधित अधिनियम 2018के धारा 18(1) ए तथा 18(2,)का सख्ती से पालन कराया जाए, साथ ही सभी थाना प्रभारी को एससी,एसटी एक्ट का प्रशिक्षण दिलवाया जाए। मामले के पीड़ित को मामले में कि गई सभी कारवाई से अवगत कराना सुनिश्चित किया जाए नव पदस्थापित अनुमंडल पदाधिकारी ने मामले में संबंधित अधिकारियों को मामले में नियमानुसार कारवाई का निर्देश दिया। बैठक में सदस्य राजू बैठा मुखिया राजेंद्र बैठा, अलका मांझी, किरण राम, रामदेव राम सदर डीएसपी 1 एवं 2 , सभी बीडीओ, सभी सीओ एवं सभी थानाध्यक्ष तथा अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी सदर भी उपस्थित थे।

Previous articleअवकाश प्राप्त डीएसपी जयचंद्र राम का निधन, शोक की लहर
Next articleवर्धमान में सड़क हादसे में मृत के परिजनों को दिया गया 2-2 लाख रुपये अनुदान राशि का चेक