Home न्यूज पूर्व प्रमुख सीताराम यादव के भतीजे का निधन, हाल ही की थी...

पूर्व प्रमुख सीताराम यादव के भतीजे का निधन, हाल ही की थी बीपीएससी की परीक्षा पास, इस पर थे तैनात, शोक की लहर

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बनकटवा प्रखंड के पूर्व प्रमुख एवं प्रखंड अध्यक्ष सीताराम प्रसाद यादव के बड़े भतीजे मणि भूषण कुमार का असामयिक निधन हो गया। यह समाचार सामने आते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

श्री मणि भूषण कुमार हाल ही में बीपीएसवी की कठिन परीक्षा उत्तीर्ण कर रजिस्ट्रार पद पर कार्यरत थे। पिछले वर्ष ही उनका विवाह संपन्न हुआ था और वे अपने जीवन के नए अध्याय की शुरुआत कर ही रहे थे। मध्यमवर्गीय परिवार के लिए यह उपलब्धि वर्षों के संघर्ष, त्याग और उम्मीदों का परिणाम थी, लेकिन दुर्भाग्यवश नियति को कुछ और ही मंजूर था।
उनका अचानक चला जाना न सिर्फ उनके परिवार के लिए, बल्कि समाज और क्षेत्र के लिए भी अपूरणीय क्षति है। एक होनहार, कर्मठ और उज्ज्वल भविष्य वाले युवा अधिकारी का इस तरह असमय जाना सभी को भीतर तक व्यथित कर गया है।
इधर पूर्व विधायक शमीम अहमद ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोकाकुल पत्नी और परिवार को इस गहन दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। बता दें कि इस खबर के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है।

 

Previous articleमोतिहारी में चिकित्सक की लापरवाही ने ली महिला की जान, पिछले एक माह में तीसरी घटना, फिर भी स्वास्थ्य विभाग मौन
Next articleमोतिहारीः सीमा कुमारी ने संभाला बीजधरी थाना का पदभार, कही यह बात