मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पुरस्कार वितरण के साथ सीकरीया फार्मेसी कॉलेज, मोतिहारी में राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह संपन्न हो गया। समापन समारोह दीप प्रज्वलित कर एवं पुरस्कार वितरण आईएमए के अध्यक्ष डॉ0 आशुतोष शरण एवं भाजपा नेत्री डॉ0 हीना चन्द्रा, वरिष्ठ पत्रकार प्रो0 चन्द्रभूषण पाण्डेय एवं कॉलेज के सचिव भाजपा युवा नेता यमुना कुमार सीकरीया एवं कॉलेज प्राचार्य प्रीति दुबे ने संयुक्त रूप से किया।
इस मौके पर डॉ0 आशुतोष शरण ने वैक्सीन और उसके इस्तेमाल के बारे में विस्तृत जानकारी दी, एवं नये वैक्सीन के बारे में छात्रों को बताया। डॉ हीना चंद्रा ने फार्मेसी के महत्व के बारे में जानकारी दी, तथा डॉक्टर और फार्मासिस्ट में अंतर बताया एवं प्रो0 चन्द्रभूषण पाण्डेय ने कहा कि फार्मेसी का बहुत बड़ा दायरा है। सचिव यमुना सीकरीया ने कहा कि यह कार्यक्रम भारत सरकार के उपक्रम, फार्मेसी काउण्सील ऑफ इंडिया के निदेशानुसार फार्मासिस्ट एैज दी एडवोकेट ऑफ वैक्सीनेशन के तर्ज पर किया गया था। जिसका आज समापन हुआ है। जागरूकता लाने के उद्वेश्य से सरकार ऐसे कार्यक्रम कराती है। फार्मासिस्ट डॉ और मरीज के बीच की एक सहायक कड़ी है, तथा डॉ0 से अधिक इसकी भूमिका है। प्रधानमंत्री जनऔषधी केन्द्र की अभी तक कुल 17,610 केन्द्र खोले जा चुके है, और मार्च 2027 तक 25,000 संख्या करने का लक्ष्य सरकार का है। जिससे लोगो को 75 प्रतिशत कम में दवा मिलती है। आज टीकाकरण में एक वकिल की भूमिका फार्मासिस्ट निभाता है। इस मौके पर छात्रो ने रंगोली और अन्य प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया, तथा अतिथियों ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।


























































