Home लोकल न्यूज मंत्री ने पूर्वी चंपारण जिले के 471 विकास मित्रों के साथ किया...

मंत्री ने पूर्वी चंपारण जिले के 471 विकास मित्रों के साथ किया संवाद, कही यह बात

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जनक राम, मंत्री अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग, बिहार, पटना की अध्यक्षता में जिले के कुल 471 विकास मित्रों के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें समाज के सबसे अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित कराने हेतु प्रेरित किया गया, साथ ही साथ यह भी बताया गया कि किस प्रकार हम दलित पिछडे व्यक्तियों के उत्थान एवं उन्नति में अपनी अहम भूमिका अदा कर सकते हैं।

संवाद कार्यक्रम के दौरान मंत्री द्वारा जिले के सभी विकास मित्रों को अपने कर्तव्यों से अवगत किया गया तथा विकास रजिस्टर वर्जन 20 के 52 बिन्दुओं को सही-सही इंगित करते हुए सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से वंचित व्यक्तियों को लाभान्वित कराने के लिए प्रेरित किया गया। मौके पर विधायक प्रमोद कुमार, विधायक, पवन जयसवाल लालबाबू प्रसाद, उप महापौर, नगर निगम मोतिहारी, प्रकाश अस्थाना, उपाध्यक्ष बीससूत्री, मनोज कुमार रजक, आप्त सचिव, मंत्री, दिवेश दिवाकर, जिला कल्याण पदाधिकारी, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी, सभी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, पूर्वी चम्पारण एवं रमेश राम, जिला समन्वयक, विकास मित्र, सभी प्रखंड समन्वयक, विकास मित्र, पूर्वी चम्पारण तथा जिले के सभी विकास मित्र उपस्थित थे।

Previous articleपुलिस दबिश के बाद लूटकांड के अभियुक्त ने किया सरेंडर
Next articleमशाल 24 का तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न, इन खेलो की दी गई ट्रेनिंग