Home न्यूज सांसद ने की सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, ट्रैफिक नियमों के पालन...

सांसद ने की सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, ट्रैफिक नियमों के पालन पर दिया गया बल

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
सांसद राधामोहन सिंह की अध्यक्षता में संसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आहुत की गयी। उक्त बैठक में निम्नलिखित बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
➤ जिले में सड़क सुरक्षा क्रिया कलाप की समीक्षा।
➤ सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों की समीक्षा।
– -सड़क दुर्घटना के कारणों को की समीक्षा
प्रोटोकॉल के अनुसार ब्लैक स्पॉटों की पहचान तथा सुधार से संबंधित कार्य की समीक्षा।
-सड़क सुरक्षा मानकों का कार्यान्वयन सुनिश्चित करना।
झ दुर्घटना/घातकता में कमी लाने के लिए विशिष्ट लक्ष्यों के साथ जिले के सड़क सुरक्षा कार्य योजना तैयार करना तथा उसका क्रियान्वयन की समीक्षा।
➤ शिक्षा, प्रवर्तन, अपातकालीन देखभाल और इंजीनियरिंग के क्रियान्वयन की समीक्षा।
गति सीमा और यातायात को सुचारू बनाने के उपायो की समीक्षा।
➤ जिले में नेक व्यक्तियों को प्रेरित करने के लिए कार्य नीतियां।
➤ जिले में सड़क सुरक्षा अभियान को बढ़ावा देने से संबंधित आवश्यक विचार-विमर्श। उपरोक्त अवसर पर प्रमोद कुमार, माननीय स०वि०स० / श्याम बाबु प्रसाद, स०वि०स०/ सचिन्द्र प्रसाद सिंह, माननीय स०वि०स०/ कृष्णनंदन पासवान, स०वि०स० / प्रिती कुमारी, महापौर, नगर निगम, मोतिहारी / लालबाबू प्रसाद, उप महापौर, नगर निगम मोतिहारी / उप विकास आयुक्त/अनुमंडल पदाधिकारी, सदर/अनुमंडल पदाधिकारी, अरेराज / जिला परिवहन पदाधिकारी / परियोजना निदेशक, मोतिहारी एवं दरभंगा / कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल, मोतिहारी एवं ढाका / सभी कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य प्रमंडल/पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) / अपर जिला परिवहन पदाधिकारी / सभी मोटरयान निरीक्षक/सभी प्रवर्तन अवर निरीक्षक आदि उपस्थित रहें।
उक्त अवसर पर माननीय सांसद द्वारा राह-वीर योजना का प्रचार-प्रसार हेतु सड़क सुरक्षा रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। साथ बिना हेलमेट पहने दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट का वितरण भी किया गया।

Previous articleपशुपालकों को दी गई मवेशी के बांझपन रोग से बचाव की विशेष जानकारी, दिए गए सुझाव
Next articleअनुशासनहीनता व धमकी देने के मामले में जिला प्रशासन ने पंचायत रोजगार सेवक पर कार्रवाई की गाज