पकड़ीदयाल गोलीकांड का मुख्य अभियुक्त 12 घंटे के अन्दर गिरफ्तार

    मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
    पकड़ीदयाल के धनौजी निवासी रंजीत साह की पत्नी पूजा कुमारी को मेला से लौटने के कम में ग्राम हथिऔल में अपराधियों द्वारा गोली मारने की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी हालत में उक्त महिला पूजा कुमारी को इलाज हेतु अस्पताल पहुंचाया गया है। स्थिति सामान्य है।

    पीड़िता ने बताया गया कि भूमि विवाद को लेकर ग्राम परसौनी निवासी मोहन सिंह एवं अन्य सहयोगी द्वारा पर गोली मारकर हत्या करने का प्रयास किया गया है। पीड़िता के बयान के आधार पर घटना के 12 घंटे के अंदर गोलीकांड के मुख्य अभियुक्त मोहन सिंह, ग्राम परसौनी, थाना पकड़ीदयाल को गिरफ्तार किया गया है। इस संदर्भ में पकड़ीदयाल थाना द्वारा अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

    Previous articleमोतिहारी: मारपीट और हवाई फायरिंग मामले में मुखिया गिरफ्तार
    Next articleयुवाओं के लिए पुलिस सेवा में जाने के शानदार मौका, निकली 19,838 पदों के लिए बंपर वैकेंसी