Home न्यूज हत्याकाण्ड के महज 72 घंटे के अन्दर विवेक ठाकुर हत्याकांड के मुख्य...

हत्याकाण्ड के महज 72 घंटे के अन्दर विवेक ठाकुर हत्याकांड के मुख्य आरोपी ने किया सरेंडर

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पिछले दिनों हुए विवेक ठाकुर हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त झुन्ना सिंह ने आत्मसमर्पण कर दिया। मोतिहारी शहर से सटे रघुनाथपुर थाना क्षेत्र में विगत दिनों कुरियर व्यवसायी सह जमीन कारोबारी विवेक ठाकुर को उसके सबसे जिगरी दोस्त झुन्ना सिंह द्वारा उसे घर से बुला कर अपने एक सहयोगी के साथ मिल कर हत्या कर दी गयी थी जिसकी लिखित आवेदन मृतक के पिता भूतपूर्व सैनिक संजय सिंह द्वारा रघुनाथपुर थाने को दी गयी थी, उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने हत्या के दिन ही उक्त हत्या कांड के मुख्य अपराधी झुन्ना सिंह पर 25 हजार का इनाम के साथ 48 घंटे में सरेंडर करने की घोषणा की थी, साथ उन्होंने यह भी कहा था की यदि उक्त अवधि में झुन्ना सिंह यदि सरेंडर नहीं करता है तो उसकी घर की कुर्की की जायेगी साथ ही उसकी सारी सम्पति को भी जब्त किया जाएगा,साथ ही उक्त अपराधी को पकड़ने के लिए उन्होंने एक विशेष एसआईटी टीम की गठन किया था जो उक्त अपराधी को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी,लेकिन इसी बीच सोमवार को उक्त बदमाश ने न्यायलय में आत्म समर्पण कर दिया,

इस आत्म समर्पण को पुलिस की सख्त कार्रवाई व् दबिश का नतीजा के रूप में देखा जा रहा है। इस आत्म समर्पण के बाद मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा की जल्द ही न्यायालय से उक्त अपराधी को पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा,जिसके उक्त हत्या काण्ड की सारी सच्चाई बाहर आ सके इसके साथ ही कौन-कौन और लोग इस हत्याकाण्ड में शामिल है।

इसका खुलासा हो सकेगा, वहीँ आज ही मोतिहारी पुलिस को दूसरी सफलता हाँथ लगी उक्त हत्याकाण्ड के मुख्य अभियुक्त झुन्ना सिंह का सहयोगी रामानंद ठाकुर को मोतिहारी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जहाँ एक तरफ न्यायलय में झुन्ना सिंह के सरेंडर के बाद पुलिस ने जेल भेजे जाने से पहले कोर्ट में ही उसके सहयोगी के बारे में पूछा तो झुन्ना सिंह ने रामानंद ठाकुर का नाम लिया। पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी के क्रम में रामानंद ठाकुर को पुलिस ने गिरफ्तार किया और उससे पूछ ताछ में उसने भी कहा कि झुन्ना सिंह ने ही विवेक ठाकुर को गोली मारी जिससे उसकी मौत हुई।

Previous articleसीएम नीतीश की प्रगति यात्रा की प्रशासनिक तैयारी तेज, सुरक्षा में तैनात होंगे इतने कर्मी
Next articleब्रेकिंग न्यूजः मोतिहारी में ट्रक की चपेट में आने से 14 वर्षीय छात्रा की घटनास्थल पर मौत