बेतिया डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार के पश्चिमी चंपारण अंतर्गत बगहा पुलिस जिला के धनहा थाना क्षेत्र से एक सनसनी मामला सामने आया है। जहाँ एक महिला ने वहीं के स्थानीय नेता पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है और इस मामले में अब थाने में प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है। महिला का आरोप है कि वह कुछ समय पहले उसके पिता और चाचा के बीच जमीन को लेकर विवाद हुआ था। जिसे सुलझाने के लिए वह वहीं के एक स्थानीय नेता के पास गई थी। जिसने महिला को अगले दिन आवेदन के साथ बुलाया। अगले दिन महिला अकेले नेता के ठिकाने पर पहुंची, जहाँ उसे पानी दिया गया जिसमें कुछ नशीले पदार्थ मिलाए गए थे। पानी पीते ही महिला अपनी सुधबुध खो बैठी। इसके बाद उसके साथ ना सिर्फ दुष्कर्म किया गया बल्कि वीडियो भी बना लिया गया।
वीडियो को वायरल कर देने की धमकी देकर नेता ने कई दफा महिला का शारीरिक शोषण किया गया. जब महिला गर्भवती हो गई तो उसका गर्भपात करा दिया गया. इन मामलों की जानकारी जब पीड़ितों के परिजनों को मिली तो उन्होंने समाज में बदनामी के डर से उसकी शादी किसी अन्य लड़के संग करवा दी. नेता यहाँ भी नहीं माना और उसने महिला के पति को जाकर वह बनाया गया वीडियो दिखा दिया. जिसके बाद महिला के पति ने उसे छोड़ दिया. मामला जब उजागर हुआ तो वहां के स्थानीय लोग हैरत में पड़ गए. कि कैसे एक दरिंदा उनके बीच साफ सुथरी छवि लिए, अपना असल चेहरा छिपाए अब तक उनका हितैषी होने का ढोंग कर रहा था. मामले को थाने में दर्ज करने के बाद पुलिस आगे की जांच में जुट गई है. देखना होगा कि आगे इस मामले में क्या कार्यवाई की जाती है.