मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार प्रदेश मुखिया संघ के लिए गए सामूहिक निर्णय के आलोक में सूबे बिहार के सभी मुखिया 16अगस्त से सामूहिक हड़ताल पर हैं । उक्त जानकारी राजू बैठा प्रदेश सचिव मुखिया संघ बिहार सह जिला सचिव मुखिया संघ पूर्वी चंपारण ने दी । श्री बैठा ने बताया कि 19 सूत्री मांग को लेकर संघ ने हड़ताल शुरू कर दी है जो 31अगस्त तक जारी रहेगी। हमारी मांगों में ग्राम पंचायत के अधिकारो में हो रही कटौती को रोकने, सोलर स्ट्रीट लाइट के कार्यान्वयन की जिम्मेवारी ग्राम पंचायत को वापस करने, पंचायत सरकार भवन पंचायत को वापस करने, नल जल के कार्यान्वयन पीएचईडी से वापस वार्ड क्रियान्वयन एवम प्रबंधन समिति को सौंपने, मुखिया वार्ड सदस्य का मानदेय भता में बढ़ोतरी, मुखिया को कैप लगाकर आर्म्स लाइसेंस जारी करने, इंदिरा आवास के लाभुको का सर्वे कर सूची तैयार करने, टाइड अनटाइड को समाप्त करने, ग्राम सभा को स्वतंत्र करने, मनरेगा का सारा अधिकार पंचायत को सौंपने सहित अन्य मांगों के समर्थन में मुखिया संघ बेमियादी हड़ताल पर हैं।
इस कड़ी में 23 अगस्त को पूरे बिहार के सभी प्रखंडों पर एक साथ धरना होगा और 29 अगस्त को सूबे बिहार के सभी जिला मुख्यालयों पर मुखिया संघ का धरना होगा । केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा ग्राम पंचायत के अधिकारो में लगातार कटौती कर धीरे धीरे मुखिया से सारा अधिकार एक साजिश के तहत छीनी जा रही है जो उचित नहीं है। अब संघ आर पार के मूड में हैं । बिहार सरकार और केंद्र 2साल से पंचायत के विकास के लिए राशि उपलब्ध नहीं करा रही है जो मुखिया के साथ घोर अन्याय है जिसका हम मुखिया संघ घोर विरोध करते हैं अगर सरकार तब भी नही जागी तो इसका खामियाजा लोक सभा एवम विधान सभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा।