कस्तूरबा की बच्चियों ने सीएम से कहा— ‘आप आए तो स्वर्ग जैसा लगने लगा’, सुनकर नीतीश मुस्कुरा उठे; 20 करोड़ का टूरिस्ट सेंटर भी देखा”

    मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को जिले के केसरिया पहुंचे, जहाँ कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की बच्चियों ने रंगोली बनाकर उनका स्वागत किया। सीएम ने उनके रहने-खाने और पढ़ाई की व्यवस्था के बारे में पूछा तो बच्चियों ने मुस्कुराते हुए कहाकृ “सब ठीक है ना३ आपके आने से स्वर्ग जैसा महसूस हो रहा है।”
    यह सुनकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मुस्कुरा उठे।
    सीएम ने परिसर में बने जिले के पहले लाइब्रेरी का उद्घाटन किया और छात्राओं की पढ़ाई, अनुशासन व सुरक्षा व्यवस्था की सराहना की।

    सीएम का बच्चियों से संवादरू ‘कोई दिक्कत तो नहीं?’

    विद्यालय परिसर के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने छात्राओं से अलग-अलग बात कीकृ

    “खाना कैसा मिलता है?”

    “किसी तरह की परेशानी तो नहीं?”

    “पढ़ाई में कोई दिक्कत?”

    बच्चियों ने उत्साह से कहा कि सीएम के आगमन से उन्हें विशेष खुशी हुई है। विद्यालय परिसर में बच्चियों ने विशेष रंगोली तैयार कर स्वागत संदेश भी बनाया था।
    मुख्यमंत्री ने कस्तूरबा विद्यालय से पहले और बाद में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का निरीक्षण कियाकृ

    1. 20 करोड़ की लागत से बन रहा टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर

    केसरिया के विश्व प्रसिद्ध बौद्ध स्तूप के ठीक सामने इसका निर्माण हो रहा है। पर्यटन बढ़ाने, यात्रियों को आधुनिक सुविधाएँ देने और क्षेत्र में रोजगार सृजन के उद्देश्य से यह परियोजना शुरू की गई है। सीएम ने निर्माण की गुणवत्ता और प्रगति की समीक्षा की।

    हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, ताजपुर

    सीएम ने स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता, व्च्क्, दवाइयों, उपकरणों और डॉक्टरों की उपस्थिति की जांच की। मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को लेकर विशेष निर्देश दिए। साथ ही जीविका दीदियों के स्टॉल को देखा और आत्मनिर्भरता मॉडल की प्रशंसा की।

    . कैफिटेरिया परिसर का निरीक्षण

    हेलीकॉप्टर सुबह 11:05 पर कैफिटेरिया परिसर के हेलिपैड पर उतरा।

    यहीं से सीएम ने कैफिटेरिया, बौद्ध परिसर और टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर का दौरा किया।

    स्कूलों में शिक्षा संबंधी स्टॉल का अवलोकन

    मुख्यमंत्री ने छात्रों के प्रोजेक्ट देखे।

    शिक्षा विभाग द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टॉल का निरीक्षण किया।

    बच्चों से सीधे प्रश्न पूछे और उनकी प्रतिक्रियाएँ सुनीं।

    नई सरकार गठन के बाद मुख्यमंत्री लगातार जिलों में विकास योजनाओं की समीक्षा कर रहे हैं।
    केसरिया का यह दौरा भी उसी कड़ी का हिस्सा है। लगभग एक घंटे तक निरीक्षण और संवाद के बाद सीएम यहां से रवाना हो गए।

    Previous articleमुख्यमंत्री नीतीश कुमार केसरिया पहुंच फैसिलिटी सेंटर का किया निरीक्षण, बौद्ध स्तूप के बारे में भी ली जानकारी
    Next articleपश्चिम चम्पारण के नये जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह ने किया पदभार ग्रहण, कही यह बात