Home न्यूज बंद पड़े पेट्रोल पम्प के समीप दो मंजिला मकान में तीन दिनों...

बंद पड़े पेट्रोल पम्प के समीप दो मंजिला मकान में तीन दिनों से बंधक पड़ी थी लड़की, यह है वजह

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
हरसिद्धि ब्लॉक के समीप बंद पड़े एक पेट्रोल पंप के पीछे दो मंजिला एस्बेस्टस के घर के एक कमरे से पुलिस ने रविवार को एक नाबालिग लड़की को मुक्त कराया है। उक्त लड़की को उसके रिश्तेदारों ने ही तीन दिन से बंधक बना कर घर से दूर वीरान पड़े घर में बंद कर रखा था। बताया जाता है कि गांव के ही कुछ बच्चे बकरी चराने व पशुओ के लिए चारा ( घास )के लिए गये थे। तभी एक लड़की की रोने व चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। बकरी चराने व चारा काटने वाले बच्चे ईधर-उधर देखे तो कोई दिखाई नही दे रहा था। तभी लड़की की आवाज आयी कि मै ऊपर वाले रूम में बंद हूं। तभी कुछ लोग ऊपर वाले रूम पे गये तो देखे की बाहर से दरवाजा पर ताला लगाया हुआ था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

पुलिस त्वरित कारवाई करते हुये रूम को खुलवाया । बंधक पड़ी नाबालिक लड़की क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। इस पूरे घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें बंधक बनाई गई लड़की कह रही है कि उसके पिता और बहनोई ने ही तीन दिनों से बगैर खाना दिए बंद कर रखे है। पुलिस मुक्त कराई गई लड़की से पूछताछ कर रही है। थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि लड़की घर से प्रेम प्रसंग में भाग जा रही थी। उसके परिजन ही उक्त घर में रखे थे। पूछताछ की जा रही है।

Previous articleमोतिहारी में चोरी की बाइक के साथ युवक धराया, भेजा गया जेल
Next articleमोतिहारीः पत्नी ने दर्ज कराई थी प्राथमिकी, गिरफ्तार पति ने हाजत में कर ली खुदकुशी