Home न्यूज नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय चैती छठ का अनुष्ठान शुरू, नगर आयुक्त...

नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय चैती छठ का अनुष्ठान शुरू, नगर आयुक्त ने किया घाटों का निरीक्षण

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
नगर आयुक्त, नगर निगम, मोतिहारी द्वारा अगामी छठ पूजा के मद्देनजर शहर के विभिन्न घाटों यथा- गायत्री नगर छठ पूजा घाट, एम०एस० कॉलेज छठ पूजा घाट, देवराहा बाबा छठ पूजा घाट, रोईंग क्लब छठ पूजा घाट इत्यादि का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में सभी घाटों पर ससमय सफाई चुना एवं ब्लीचिंग का छिड़काव तथा रास्ते की सफाई संबंधी निर्देश दिया गया।

इस क्रम में वार्ड संख्या 19, पंचमंदिर चौक से हेनरी बाजार चौक तक के नाले की सफाई का भी निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण में प्रशांत कुमार चौधरी, स०लो०स्व० एवं अ०प्र०, नगर प्रबंधक, प्र०मु०स्व० निरीक्षक सभी प्र०स्व० निरीक्षक, सभी संबंधित वार्ड जमादार एवं सुपरवाईजर उपस्थित थे।

Previous article1 से 15 अप्रैल तक चलेगा नामांकन पखवाड़ा, होगा प्रवेशोत्सव का आयोजन
Next articleपराली जलाने वालों पर डीएम सख्त, कहा- होगी कार्रवाई, फसल अवशिष्ट प्रबंधन को लेकर की बैठक