मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
नगर आयुक्त, नगर निगम, मोतिहारी द्वारा अगामी छठ पूजा के मद्देनजर शहर के विभिन्न घाटों यथा- गायत्री नगर छठ पूजा घाट, एम०एस० कॉलेज छठ पूजा घाट, देवराहा बाबा छठ पूजा घाट, रोईंग क्लब छठ पूजा घाट इत्यादि का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में सभी घाटों पर ससमय सफाई चुना एवं ब्लीचिंग का छिड़काव तथा रास्ते की सफाई संबंधी निर्देश दिया गया।
इस क्रम में वार्ड संख्या 19, पंचमंदिर चौक से हेनरी बाजार चौक तक के नाले की सफाई का भी निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण में प्रशांत कुमार चौधरी, स०लो०स्व० एवं अ०प्र०, नगर प्रबंधक, प्र०मु०स्व० निरीक्षक सभी प्र०स्व० निरीक्षक, सभी संबंधित वार्ड जमादार एवं सुपरवाईजर उपस्थित थे।














































