मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
लोकतंत्र के इस महापर्व में पूर्वी चंपारण जिला पूरी तरह चुनावी रंग में रंग गया है। जिले के 12 विधानसभा क्षेत्रों में आज मतदान हो रहा है, जहां कुल 95 प्रत्याशी मैदान में अपनी किस्मत आज़मा रहे हैं। मतदाताओं में उत्साह का माहौल है. जिला प्रशासन ने चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और भयमुक्त बनाने के लिए पूरी तैयारी कर रखी है। प्रशासनिक और पुलिस दोनों स्तरों पर पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं ताकि कोई भी असामाजिक तत्व चुनाव प्रक्रिया में बाधा न डाल सके। जिले के सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है, वहीं संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त सुरक्षाबल मुहैया कराए गए हैं। जिला प्रशासन का संदेश शत प्रतिशत मतदान, मजबूत लोकतंत्र” जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी साराभ जोरवाल ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे लोकतंत्र के इस पर्व में पूरे जोश और जिम्मेदारी के साथ हिस्सा लें। उन्होंने कहा, “हर वोट की कीमत होती है। जिले के लोग शत प्रतिशत मतदान कर न केवल अपने जनप्रतिनिधि का चयन करें बल्कि बिहार में मतदान प्रतिशत के मामले में पूर्वी चंपारण को अव्वल बनाएं।” चुनाव का महत्व और जनता की भूमिका रू इस चुनाव में जिले की 12 विधानसभा सीटों पर हो रही वोटिंग के नतीजे आने के बाद यह तय होगा कि कौन प्रत्याशी जनता के विश्वास पर खरा उतरता है। जिले कई सीटों पर विभिन्न दलों के बड़े नेताओं से लेकर कई नये चेहरे भी मैदान में हैं, जिन पर पूरे जिले की नज़रें टिकी हुई हैं। मतदाताओं में खासा जोश देखने को मिल रहा है। युवा वर्ग से लेकर वरिष्ठ नागरिक तक मतदान केंद्रों पर आसानी से पहुंच पाय इसका खाश ध्यान रखा गया हैं। महिला मतदाताओं की भागीदारी भी उल्लेखनीय है। प्रशासन ने मतदान केंद्रों पर पेयजल, शौचालय, व्हीलचेयर, शेड और बैठने की पर्याप्त व्यवस्था की है ताकि मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। हर हाल में भयमुक्त माहौल में होगा मतदान रूपुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि जिले में व्यापक गश्ती और निगरानी की जा रही है। ड्रोन कैमरे से संवेदनशील इलाकों की निगरानी की जा रही है। इसके अलावा क्विक रिस्पांस टीमें (फत्ज्) लगातार सक्रिय रहेगी ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।



















































