मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
समाहरणालय मोतिहारी स्थित डॉ. राधा कृष्णन भवन सभागार में गुरुवार को जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति की द्वितीय तिमाही (2025-26) सितम्बर 25 की बैठक उप विकास आयुक्त (डीडीसी) डॉ. प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में की गई। बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष ममता राय, बिहार ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय प्रबंधक मनीष कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी , एलडीओ आरबीआई, डी डी एम नाबार्ड , अग्रणी जिला प्रबंधक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, मुख्य प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक, मुख्य प्रबंधक इंडियन बैंक जिला , पशुपालन पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, जीविका सहित विभिन्न बैंकों के जिला समन्वयक शामिल रहे। बैठक में उपस्थित नहीं रहने वाले बैंक प्रतिनिधि जैसे केनरा बैंक, सभी माइक्रो फाइनेंस कंपनी बैंक, बंधन बैंक के प्रतिनिधि को बैठक में अनुपस्थित रहने के लिए स्पष्टीकरण हेतु पत्र लिखने का निर्देश अध्यक्ष महोदय द्वारा दिया गया।
बैठक में जिला संबंधित पदाधिकारियों व बैंक प्रबंधकों के साथ सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी। वार्षिक ऋण योजना की द्वितीय तिमाही, केसीसी, प्राथमिकता क्षेत्र, ऋण-जमा अनुपात, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, पीएमइजीपी, जिला साख योजना उपलब्धि, पीएमएफएमई, पीएमएसवीए निधि, महिला स्वयं सहायता समूह के क्रेडिट लिंकेज, गव्य विकास योजना, पशुपालन एवं मत्स्य पालन हेतु केसीसी , आरसेटी के कार्य उपलब्धि व बचत खाता, जिले में नाबार्ड के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं, मुद्रा ऋण और पीएमएसबीवाई, पीएमजेजेबीवाई क्लेम सेटलमेंट सहित अन्य की भी समीक्षा की। वहीं एग्रीकल्चर इनफ्रास्ट्रक्चर फंड (एआईएफ) और बैंकिंग आउटलेट द्वारा अनबेक्ड रूरल सेंटर्स (यूआरसीएस) के कवरेज की भी समीक्षा किया गया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। वहीं आरबीआई एलडीओ ने ब्रांच स्तर पर वित्तीय साक्षरता पर कार्यक्रम चलाना एवं डीफ खातों का निरंतर समीक्षा पर बल , बी.सी पर निगरानी रखना, अकाउंट ओपन पर री-केवाईसी पर ध्यान देना जरूरी है आदि पर विस्तृत चर्चा हुई। डीडीसी डॉ. कुमार ने ब्रांचों में लंबित सभी आवेदनों को यथाशीघ्र निष्पादन करने तथा जिनका लक्ष्य पुरा नहीं हुआ है या शून्य है उनको इसी तिमाही में पूरा करके अग्रणी जिला कार्यालय को अभिलंब सुचित करने हेतु सख्त निर्देश दिया गया। जिला परिषद अध्यक्ष महोदय ने बैंकों को कैम्प के माध्यम से लंबित आवेदनों का निष्पादन पर जोर दिए।
अंत में अध्यक्ष महोदय की अनुमति से एलडीएम राजेन्द्र कुमार पाण्डेय द्वारा बैठक में उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापन कर बैठक की कार्रवाई को समाप्त की गई।
























































