मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
अनुशासनहीनता व धमकी देने के मामले में जिला प्रशासन ने पंचायत रोजगार सेवक पर कार्रवाई की गाज गिराई है। बता दें कि कार्यक्रम पदाधिकारी, तेतरिया द्वारा अपने पत्रांक-73, दिनांक-01.12.2025 द्वारा मो. रिजवान अंसारी, पंचायत रोजगार सेवक ग्राम पंचायत राज मधुआहाँ वृत एवं सेमराहों प्रखण्ड तेतरिया द्वारा अमर्यादित/अनुशासनहीन व्यवहार करने एवं फोन पर बार-बार धमकी भरे लहजे में बात करने की शिकायत की गयी थी। वर्तमान में जिला स्तर से मनरेगा अन्तर्गत ई-केवाइसी की प्रगति की सभीक्षा पिछले 25 नवंबर से लगातार 5ः00 बजे संध्या गूगल मीट के माध्यम से की जा रही है। उक्त गूगल मीट से भी मो० रिजवान अंसारी लगातार अनुपस्थित रहे है, जो अनुशासनहीन होने का प्रत्यक्ष प्रमाण है।
उप विकास आयुक्त पूर्वी चंपारण मोतिहारी द्वारा उक्त अमर्यादित्त एवं अनुशासनहीन व्यहार के लिए मो० रिजवान अंसारी पंचायत रोजगार सेवक ग्राम पंचायत राज मधुआहाँ वृत एवं सेमराहाँ प्रखण्ड तेतरिया को विभागीय पत्रांक-196, दिनांक-25.03.2022 कीकंडिका 01 के उप कंडिका ⅲ के अन्तर्गत संचयी प्रभाव से तीन वार्षिक मानदेय वृद्धि पर रोक एवं उप कंडिक पअ के आलोक में 03 वर्ष तक मूल मानदेय से 15 प्रतिशत की कटौती का शास्ती (दण्ड) अधिरोपित किया गया है।

























































