मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
सोशल मीडिया पर अश्लीलता रोकने के लिए पुलिस लगातार अभियन चला रही है. सोशल मीडिया पर निगरानी के लिए एसपी स्वर्ण प्रभात द्वारा बनायी गयी टीम ने एक यूट्यूबर को गिरफ्तार कर लिया. उसने सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो डाला था. जबकि पुलिस ने उस वीडियो को सोसल मीडिया से डिलीट करने को युटूबर को कहा था लेकिन उसने पुलिस की बात नहीं मानी.जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार यूट्यूबर रजनीश कुमार हरसिद्धि के धवही गांव का रहने वाला है.
उसके विरूद्ध साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. बताया कि यूट्यूबर पर पहले से भी दो मामले हरसिद्धि थाने में दर्ज है. पहला मामला सोशल मीडिया पर हथियार लहराते तस्वीर पोस्ट करने व दुसरा पशु क्रुरता का मामला दर्ज है. उन्होंने बताया कि इससे पहले भी पश्चिमी चम्पारण के एक यूट्यूबर को सोशल मीडिया पर अश्लील पोस्ट करने को लेकर पकड़ा गया था. उसने पुलिस के समक्ष अपनी गलती स्वीकार करते हुए पोस्ट को डिलीट कर दिया, जिसके बाद उसे थाना से जमानत दे दी गयी थी, लेकिन रजनीश ने पोस्ट डिलीट नहीं किया. जिसके कारण उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापेमारी में साइबर डीएसपी अभिनव पराशर, इंस्पेक्टर राजीव सिन्हा सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.
























































