मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
घोड़ासहन रोड में बीती रात चलती कार में अचानक आग लग गई. कार में सवार पति-पत्नी ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची. फायर ब्रिगेड की टीम ने जलती कार की आग को बुझाया, लेकिन आग जब तक बुझती, तब तक कार जलकर खाक हो गई. इस दौरान घटनास्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. बता दें कि घटना घोड़ासहन-ढाका रोड के करसहिया सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के पास की है. मिली जानकारी के अनुसार घोड़ासहन प्रखंड के झरोखर पंचायत की मुखिया मीरा देवी के पुत्र प्रभात कुमार और पुत्रवधु पूजा कुमारी अपनी स्विफ्ट कार से मोतिहारी से अपने घर लौट रहे थे. उसी दौरान करसहिया सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के पास कार के बोनट से धुआं निकलने लगा. जब तक दोनों कुछ समझते, तब तक बोनट से निकल रहा धुआं आग में बदल गया और आग तेज हो गई. जिसके बाद मुखिया पुत्र और उनकी पत्नी दोनों ने गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई. फिर उन्होंने घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड की गाड़ी को दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी जब तक आग पर काबू पाती, तब तक कार पूरी तरह जल कर राख हो चुकी थी.