मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
छतौनी थाना के सामने एनएच किनारे नाला से सोमवार सुबह एक युवक का शव बरामद हुआ. स्थानीय लोगों ने नाले में शव देख पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने पहुंच नाला से शव बाहर निकलवाया. किन्तु खबर लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. छतौनी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद शिनाख्त के लिए सुरक्षित रखा गया है. साथ ही कहा कि संभवत युवक की मौत सड़क दुर्घटना या फिर ब्रेन हैमरेज के कारण हुई है. वहीं स्थानीय लोग दबे जुबान से हत्या की आशंका जता रहे है.
पुलिस ने युवक की मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए डॉग स्क्वायड की टीम का सहारा लिया. डॉग स्क्वायड की टीम ने पहुंच जांच-पड़ताल की, लेकिन कोई विशेष उपलब्धि नहीं मिल सकी है .वहीँ खोजी कुत्ता इधर-उधर भटक कर घटना स्थल के पास वापस लौट आ रहा था. छतौनी थानाध्यक्ष ने बताया कि 72 घंटे तक शव को शिनाख्त के लिए सुरक्षित रखा जायेगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चलेगा.