Home क्राइम गिरफ्तार बदमाश सह मुखिया पति कमरुद्दीन व उसकी पत्नी को भेजा गया...

गिरफ्तार बदमाश सह मुखिया पति कमरुद्दीन व उसकी पत्नी को भेजा गया जेल, बाइक मैकेनिक से बन गया अपराध की दुनिया का बादशाह

– एसपी की घेराबंदी से बच न सका, भारी मात्रा में हथियार व लग्जरी गाड़ियाँ बरामद, प्राथमिकी दर्ज

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क

हरसिद्धि थाना क्षेत्र की मुरारपुर पंचायत के सरिसवा गांव में शुक्रवार को हथियारों का जखीरा बरामद मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि उनके अपने बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें मुरारपुर पंचायत की मुखिया फरजाना खातून एवं उनके पति कमरुद्दीन अंसारी को नामजद करते हुए 6 अन्य अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा ने आवेदन में बताया है कि गुप्त सूचना के आधार पर एसपी स्वर्ण प्रभात के नेतृत्व में कमरुद्दीन अंसारी के घर पर छापेमारी की गई, जिसमें चार स्वचालित पिस्टल, एक रिवाल्वर, एक कार्बाइन, दो राइफल, जिसमें एक लाइसेंसी राइफल सामिल है, साथ में तीन मैगजीन तथा 111 कारतूस बरामद किए गए। इसके अतिरिक्त कई लग्जरी गाड़ियां भी बरामद की गई, जिसमें एक फॉर्च्यूनर, एक पजेरो, एक महिंद्रा थार एक हुंडई वेन्यू, एक स्कॉर्पियो, एक बुलेट गाड़ी तथा एक ट्रैक्टर भी बरामद किए गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि कमरुद्दीन अंसारी की निशानदेही पर अन्य जगहों पर छापेमारी की जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि कमरुद्दीन अंसारी का तो पहले से आपराधिक इतिहास रहा है, परंतु उनकी पत्नी मुखिया फरजाना खातून को हथियारों के बारे में जानकारी रहते हुए भी पुलिस को सूचना नहीं देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों नामजद अभियुक्त मुखिया फरजाना खातून एवं कमरुद्दीन अंसारी को शनिवार को जेल भेज दिया गया। अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

मोटरसाइकिल मिस़्त्री से बन गया डॉन, एसपी ने ऐसे की घेराबंदी

बताते चले की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की मुखिया पति कमरुद्दीन अंसारी के घर भारी मात्रा में अवैध हथियार छिपाए गए हैं। जिस पर एसपी के मार्गदर्शन में त्वरित एक टीम बनाई गयी जो 12 सितम्बर को सरिसवा गांव में सूचना की पुष्टि के बाद एसपी के आदेश पर विशेष टीम द्वारा टीम में डीएसपी सदर-2, डीएसपी (साइबर) समेत बंजरिया, रघुनाथपुर, तुरकौलिया, नगर, मुफ्फसिल, एससी/एसटी थाना सहित कई थानों की पुलिस शामिल थी। गिरफ्तार मुखिया और मुखिया पति 1. कमरूद्दीन अंसारी, पिता अमरूद्दीन अंसारी (मुखिया पति)2. फरजाना अंसारी, पति कमरूद्दीन अंसारी (वर्तमान मुखिया, मुरारपुर पंचायत) दोनों को मौके से गिरफ्तार कर थाने लाया गया। इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत कई धाराओं में कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बताते चलंे कि मुखिया पति कमरुद्दीन उर्फ़ ठोलकवा का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। उस पर पहले से ही कई गंभीर मामले दर्ज हैं। हरसिद्धि, तुरकौलिया, गोविंदगंज, पिपरा, कोटवा और नगर थानों में 20 से अधिक आपराधिक कांड इन पर दर्ज हैं। इनमें हत्या, रंगदारी, मारपीट और अवैध हथियार रखने जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं। वहीँ बताते चले की कमरुद्दीन अंसारी पहेल एक फ़ुटबाल का बढ़िया खिलाडी था, फिर उसने बाईक मिस्त्री का काम किया, इसी दौरान इसका एक और सहयोगी मोटरसाइकिल मिस्तिरी हैदर था बाद में दोनों मिल कर मोटरसाइकिल की लुट से अपराध की दुनिया में कदम रखा। फिर इन लोगो ने गोविन्दगंज के बाहुबली विधायक देवेन्द्र दुबे के विरोधी खेमे के लिए काम करने लगे। इस दौरान इन लोगो ने हत्या, लूट व रंगदारी की घटना को अंजाम दिया। वहीँ इसके भी कई साथी मारे गए जिसमे एक रंगदारी के मामले में हैदर की हत्या हो गयी.फिर भी कमरुद्दीन हार नहीं माना उसका नाम सबसे सुखिऱ्यों में तब आया जब गोविन्दगंज के बाहुबली विधायक देवेन्द्र दुबे की हत्या हुई.फिर इसने जिले में अपना सिक्का चलाने के लिए अपराधियों की एक बड़ी टीम बनाई। फिर यह हत्या रंगदारी अपरहरण जैसे जघन्य कन्डो को अंजाम देने लगे.इस दौरान कमरुद्दीन का जेल आने और जाने का सिलसिला जारी रहा.इसी दौरान इसने जेल से कोर्ट आने के दौरान पुलिस को चकमा दे कर फरार हो गया और बहुत दिनों तक नासिक में रहा। जहाँ इसने ट्रेवेल्स एजेंसी का धंधा किया फिर इसने मुंबई से एक मासूम का अपहरण किया और पकड़ा गया, फिर इसे मोतिहारी लाया गया. मोतिहारी रहने के दौरान अब यह भू माफिया बन बैठा था। इस धंधे में इसकी कमाई लगातार बढ़ रही थी। लोगों को डरा कर धमका कर जबरन भूमि का कब्जा दिलाना और खुद भी कितने जमीन पर जबरन कब्जा कर रखा था । इसके साथ ही हथियार और गाडी का शौकीन हैं। अपने दबदबे को और मजबूत और कायम रखने के ख्याल से अपने पत्नी को मुरारपुर से मुखिया का चुनाव लड़ाया और उसे जीत भी मिली। अब उसकी बादशाहत और मजबूत हो गयी थी. अब वो पंचायती के नाम पर भी लोगो से रंगदारी और जमीन लेना शुरू कर दिया था इस दौरान अपनी काली कमाई से अपने गाँव में करोडो की लागत से घर बना कर राजा का जीवन जी रहा था. लेकिन एसपर स्वर्ण प्रभात ने अपना जाल बिछा उसे गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने कहा है की इसकी सम्पतियों की जांच होगी अवैध सम्पतियों को जब्त भी किया जायेगा. वहीँ इस संगठित छापेमारी का नेतृत्व एसडीपीओ मोतिहारी 2 जितेश कुमार पांडे और डीएसपी (साइबर) अभिनव पराशर ने किया। मोतिहारी एसपी का कहना है कि जिले में अवैध हथियारों और आपराधिक गिरोहों पर नकेल कसने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। किसी भी हाल में अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। इलाके में चर्चा का विषय मुखिया और मुखिया पति की गिरफ्तारी के बाद गांव और आसपास के इलाके में चर्चा तेज हो गई है। लोग इसे हाल के वर्षों की सबसे बड़ी पुलिस कार्रवाई मान रहे हैं।

 

Previous articleहाजीपुर में कायस्थ महासभा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक संपन्न, पूर्वी चंपारण के प्रतिनिधि हुए शामिल
Next articleमोतिहारी स्टेशन रोड से किशोर गिरफ्तार, देसी पिस्टल बरामद, पुलिस ने भेजा जेल