मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
स्थानीय हरसिद्धि बाजार में आखिरकार प्रशासन का बुलडोजर अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध चल ही गया। चार दिन पूर्व से स्थानीय प्रशासन लोगों को अतिक्रमण मुक्त करने की सूचना दे रहा था । सूचना मिलने के बाद भी अतिक्रमणकारियों ने सिर्फ अपना बांस बल्ला व एस्बेस्टस हटाए थे, लेकिन अपनी दुकान के आगे ठेला वाली दुकान लगवा रहे थे, जिसको लेकर प्रशासन सख्त हुआ और सोमवार के दिन अंचलाधिकारी अरविंद कुमार चौधरी के नेतृत्व में प्रशासन का बुलडोजर अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध चला। थाना से लेकर गायत्री पेट्रोल पंप के दोनों ओर सरकारी सड़क की भूमि पर लगे अतिक्रमण को साफ कराया गया। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि प्रशासन मुंह देखकर अतिक्रमण मुक्त कर रहा है, लेकिन अंचलाधिकारी अरविंद कुमार चौधरी ने बताया कि ऐसी कोई बात नहीं है जो सरकारी भूमि में घर बनाए हैं, उनका तो घर टूटना तय है। उन्होंने बताया कि हरसिद्धि बाबा रोड में बैंक के समीप अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया था, जिससे आवागमन बाधित हो रहा है, उसको भी आज अतिक्रमण मुक्त कर दिया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में निर्देश दिया कि प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटा दिया गया। इसके बाद भी फिर से यदि कोई अतिक्रमण करने की गलती करेगा तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अतिक्रमण को लेकर जिला पुलिस बल, स्थानीय पुलिस बल की भारी संख्या में उपस्थित थी। जिसको लेकर लोग भयभीत थे। पुलिस प्रशासन की ओर से दारोगा राजेश कुमार ने बताया कि देर शाम तक सभी सरकारी भूमि से अतिक्रमण मुक्त कर लिया जाएगा, जो अतिक्रमण बचेगा उसको कल अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। मौके आर ओ रामसेवक पासवान, अंचल अमीन, अंचल नाजिर व अंचल कर्मी उपस्थित थे।
























































