मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिले के घोड़ासहन थाना कांड संख्या 274-23 के नामजद अभियुक्त संजीव जायसवाल की गिरफ्तारी को लेकर पीड़ित पक्ष ने एसपी को आवेदन दिया है. पीड़ित मुकेश बैठा ने कहा है कि न्यायालय में संजीव के अग्रिम जमानत को खारीज करते हुए 14 दिनों के अंदर कोर्ट में आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया, लेकिन अभियुक्त न तो आत्म समर्पण कर रहा है, नहीं उसे गिरफ्तार कर रही.
वह खुलेआम घुम रहा है. उसकी अग्रिम जमानत हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट ने खारीज की है. मुकेश ने एसपी को बताया है कि संजीव पर डेढ दर्जन से अधिक केस है. उसका थाना के गुंडा पंजी मे भी नाम अंकित है. कोर्ट ने संजीव व बैद्यनाथ प्रसाद के खिलाफ आठ जुलाई 2025 को ही अग्रिम जमानत की याचिका को खारिज कर आत्मसमर्पण के लिए 14 दिन का समय दिया था. उसने आरोपियों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी व फरारी की स्थिति में कुर्की की कार्रवाई करने की मांग की है.