Home न्यूज विश्व बंधुत्व दिवस के रूप मे मनी ब्रह्माकुमारीज की मुख्य प्रशासिका दादी...

विश्व बंधुत्व दिवस के रूप मे मनी ब्रह्माकुमारीज की मुख्य प्रशासिका दादी प्रकाशमणि जी की 17वीं पुण्यतिथि

मोतिहारी। अशोक वर्मा
ब्रह्माकुमारीज बनियापट्टी सेवाकेंद्र द्वारा संस्था की अंतरराष्ट्रीय हेड रही दादी प्रकाशमणि की 17 वी पुण्य स्मृति दिवस विश्व बंधुत्व दिवस के रूप मे मनायी गयी। सेवाकेंद्र के क्लास हाल मे सुबह 5 बजे से संध्या 5 बजे तक गहन योग भट्ठी हुआ।भट्ठी के दौरान तीन बजे मूरली वर्ग चला उसके बाद दादी जी के निमित्त भोग लगाया गया। दादी प्रकाश मणि की ईश्वरीय सेवा पर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके वीभा ने कहा कि 1922 मे सिध के आध्यात्मिक परिवार मे जन्मी दादी जी का नाम रमा था ।1936 मे यज्ञ मे शामिल होने के बाद बाबा ने उनका नाम प्रकाश मणि रखा।अपने विशेष गुणो के कारण उन्होने विश्व मे भारत के इस प्राचीन ज्ञान को फैलाया।

 

संचालन के दौरान अशोक वर्मा ने कहा कि त्याग ,समर्पण ,करूणा,ममता की प्रतिमूर्ति थी दादी जी।उनका मुख्य स्लोगन निमित्त निर्माण और निर्मल वाणी था। सेवाकेंद्र की सहायक प्रभारी बीके करूणा ने दादी प्रकाशमणि जी के कई संस्मरण और अनुभव सुनाया कहा कि जब ब्रह्म बाबा ने 1969 मे शरीर छोडा तो दादी प्रकाश मणि जी के हाथ मे यज्ञ की जिम्मेदारी सौंपी।2007 मे संपूर्णता को प्राप्त कर दादी जी ने 25 अगस्त को शरीर छोडा।कार्यक्रम मे शामिल होनेवालो मे मुख्य रूप से बीके सकुतंला माता ,बीके भरत,बीके शशिकला, बीके सारिका, बीके अनीता, बीके शिवपूजन,बीके पूनम,बीके रामानंद, बीके बंशीधर, बीके मंजू आदि थे।सभी ने दादी प्रकाश मणि जी के चित्र पर पुष्प अर्पण कर दृष्टि ली।कार्यक्रम के अंत मे ब्रह्मा भोज का आयोजन किया गया।

Previous articleऑपरेशन के दौरान युवक के पेट से निकला चाबी का गुच्छा और नेलकटर, डाक्टर रह गये चकित
Next articleबड़ी कामयाबीः पुलिस ने अलग-अलग जगहों से चोरी की बाईक की बरामद, सरगना समेत चार बदमाश गिरफ्तार