मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
केसरिया में गुरुवार को पूर्व सांसद स्व०पीताम्बर सिंह की 103 वीं जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं, समर्थकों और स्थानीय लोगों ने पीताम्बर चौक स्थित उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। जयंती समारोह को संबोधित करते हुए वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व केसरिया विस के पूर्व प्रत्याशी वरुण विजय ने कहा कि स्व० पीताम्बर सिंह मजदूरों, किसानों और वंचित वर्गों की आवाज थे। उन्होंने संसद से लेकर सड़कों तक जनसमस्याओं को मजबूती से उठाया। सीपीआई नेता सीताराम यादव ने स्व०सिंह के संघर्षपूर्ण जीवन, सादगी और सिद्धांतनिष्ठ राजनीति को याद करते हुए कहा कि आज की पीढ़ी को उनके विचारों से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। संचालन करते हुए पार्टी के अंचल मंत्री नेजाम खान ने कहा कि पूर्व सांसद स्व०सिंह ने क्षेत्र के विकास और सामाजिक न्याय के लिए आजीवन संघर्ष किया। समारोह में मौजूद लोगों ने जयंती के अवसर पर स्व०पीताम्बर सिंह के बताए मार्ग पर चलने और पार्टी को मजबूत करने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम के अंत में सामूहिक श्रद्धांजलि अर्पित की गई। राजेन्द्र सिंह, प्रफुल्ल कुंवर, पूर्व मुखिया हरिशंकर पासवान, गाया प्रसाद, लव कुमार यादव,दहाउर सिंह,चुन्नू सिंह,मो०याकुब,शिव बालक गिरी,ध्रुप चौरसिया,नितेश चंद्रवंशी, चंद्रिका सहनी,आमोद सिंह सहित अन्य मौजूद थे।






















































