मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
शहर में चोरों ने जमकर उत्पात मचाया. दो अलग-अलग जगहों पर ताला तोड़ लाखों की सम्पत्ति चोरी कर ली. एक तरफ जहाँ शहर के अमलापट्टी गौरी शंकर स्कूल के पास कृष्ण प्रसाद एंड संस नामक दुकान का ताला तोड़ चोरों ने नकद सहित करीब दो लाख का समान गायब कर दिया. वहीं उच्च विद्यालय लुठहां के कमरे का ताला तोड़ चोरों ने हजारों की सम्पत्ति चोरी कर ली.
घटना को लेकर दुकान मालिक व स्कूल के प्रधानाध्यापिका ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है्. व्यवसायी अमलापट्टी निवासी प्रेम कुमार ने पुलिस को बताया कि रोज की भांति शाम में भी हम दुकान बंद कर घर चले गये. सुबह दुकान खोलने पहुंचा तो ताला टुटा था. दुकान के अंदर जाने पर देखा कि काउंटर सहित दुकान में सारा सामान बिखरा था. गल्ला से 1.25 लाख कैश के अलावा 10 कार्टन स्प्रे पेंट व आठ बोरा तिला गायब था. उन्होंने अज्ञात चोरों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.
वहीं लुठहां उच्च विद्यालय के प्राचार्या अनिता कुमारी ने पुलिस को बताया है कि स्कूल बंद कर सभी शिक्षक चले गये. अगले दिन स्कूल पहुंची तो देखा कि कम्प्युटर कक्ष का ताला टुटा था. कमरे में रखा एक बड़ा सोलर बैट्री, 12 कुर्सी व एक चापाकल का सेट गायब था. चोरी गयी सामानों की किमत लगभग 40 हजार रूपये है. इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है. प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.