Home न्यूज मोतिहारी के चांदमारी में चोरों का आतंक, एलआईसी आफिसर समेत तीन घरों...

मोतिहारी के चांदमारी में चोरों का आतंक, एलआईसी आफिसर समेत तीन घरों को बनाया निशाना, लाखों की चोरी

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
छठ त्योहार पर गांव गये लोग जैसे-जैसे वापस लौट रहे है, चोरी की घटनाएं सामने आने लगी है. शहर के चांदमारी इलाके में एक ही रात चोरों ने तीन घरों का ताला तोड़ लाखों की सम्पत्ति चोरी कर ली. दो घरों में कुछ महिनों से ताला लगा हुआ था, जबकि एक घर के सभी परिवार छठ त्योहार पर गांव गये थे. वापस लौटने पर चोरी की घटना उजागर हुई. इसके साथ ही शहर की सुरक्षा व्यवस्था की पोल भी खुल गयी. जानकारी के अनुसार, चांदमारी अमीन लॉज के पास के तीनों घरों में चोरों ने हाथ साफ किया है. एलआईसी ऑफिसर संजीव कुमार त्रिपाठी, डा विश्वनाथ प्रसाद व जीएसटी प्रेक्टीशनर गये कुमार मिश्रा के घर का ताला तोड़ चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. संजीव छठ त्योहार पर सपरिवार अपने ससुराल अरेराज कौआहा गये थे. रविुवार सुबह में सपरिवार के घर घर आये तो देखा कि मेन गेट से लेकर सभी कमरे का ताला टुटा था. उन्होंने घटना की सूचना नगर थाने को दी,जिसके बाद दोपहर करीब ढाई बजे नगर इंस्पेक्टर विजय कुमार, दारोगा प्रवीण कुमार ने दलबल के साथ पहुंच घटना की छानबीन की. गृहस्वामी ने बताया कि उनके घर से डेढ लाख कैश के अलावा सात-आठ लाख का सोना व चांदी का आभूषण गायब है.

उन्होंने करीब दस लाख के अधिक की सम्पत्ति चोरी होने की बात बतायी. वहीं मनीष सपरिवार गोरखपुर में रहते है, जहां वह जीएसटी का काम करते है. उनके रिश्तेदारों ने चोरी की सूचना उन्हें दी है. उनके आने के बाद ही चोरी गयी सामानों का आकलन होगा. चोरों ने उनके घर से चुराये गये टीवी व कुछ सामान गेट के बार छोड़ दिया था. डा विश्वनाथ प्रसाद के घर में भी कोई नहीं रहता. पुलिस ने उनलोगों से सम्पर्क कर रही है. नगर इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों का फुटेज खंगाला जा रहा है. बहुत जल्द चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Previous articleमोतिहारी के बसवरिया गांव में महज छह हजार के लेनदेन के विवाद में मारपीट, वृद्ध की मौत
Next articleडुमरियाघाट में पुलिस पर हमले के 12 आरोपी गिरफ्तार, फरार आरोपियों की खोज में पुलिस की छापेमारी जारी