Home न्यूज मोतिहारी शहर में चोरों का आतंक, तीन घरों से नकद व आभूषण...

मोतिहारी शहर में चोरों का आतंक, तीन घरों से नकद व आभूषण सहित नौ लाख की चोरी

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
शहर की अलग-अलग जगहों पर बुधवार की रात चोरों ने जमकर उत्पात मचाया. नगर थाना क्षेत्र व छतौनी थाना क्षेत्र के तीन घरों से चोरों ने नकद व आभूषण सहित करीब नौ लाख की सम्पत्ति चोरी कर ली. एक ही रात तीन घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देकर चोरों ने पुलिस की रात्रि गश्ती पर सवाल खड़े कर दिये. जहाँ शहर के श्रीकृष्ण नगर निवासी वरीय पत्रकार सुदिष्ट नारायण ठाकुर के घर का ताला तोड़ चोरों ने भीषण चोरी की वारदात को अंजाम दिया. उनके घर से करीब सात लाख के आभूषण की चोरी हुई है, वहीं छतौनी थाने के राजेंद्र नगर में चोरों ने पानी व्यवसायी रितेश श्रीवास्तव व दवा व्यवसायी शत्रुधन प्रसाद के घर को भी निशाना बनाया. रितेश के ऑफिस का ताला तोड़ एक लाख कैश व दो चांदी का सिक्का चोरी हुई है. राजेंद्र नगर में ही मुकेश कुमार के घर का भी चोरों ने ताला तोड़ा, लेकिन उनके घर चोरों को कुछ हाथ नहीं लगा. घटना को लेकर तीनों गृहस्वामियों ने संबंधित थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. पत्रकार सुदिष्ट नारायण ठाकुर ने पुलिस को बताया है कि वह बुधवार की रात ग्यारह बजे गांव से श्रीकृष्ण नगर आवास पर पहुंचा, उसके बाद सो गया. इस दौरान चोरों ने मेन गेट के उपर बने आर्क को तोड़ घर के अंदर प्रवेश कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

बैग से दस हजार कैश, आधार व पैन कार्ड के अलावा आलमीरा तोड़ सात लाख रूपये मूल्य के आभूषण व 40 हजार कैश की चोरी कर ली. सुबह नींद खुली तो कमरे में आभूषण के खाली डब्बे बिखरे थे. मेन गेट भी खुला हुआ था. घटना की सूचना पर नगर पुलिस ने पहुंच छानबीन की, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा. नगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. वहीं पानी व्यवसायी रितेश ने छतौनी थाने में दिये आवेदन में बताया है कि ऑफिस का गेट तोड़ चोरों ने ड्राल में रखा एक लाख् कैश व दो चांदी के सिक्के की चोरी की है, जबकि मुकेश के किरायेदार शत्रुधन प्रसाद ने पुलिस को बताया है कि उनके घर से दो सेल फोन की चोरी हुई है. वहीं उनके मकान मालिक मुकेश कुमार के घर का भी ताला टुटा है, लेकिन उनके घर से एक सामान भी गायब नहीं हुआ है.

थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.

Previous articleकलश यात्रा के बीच संकट मोचन हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा संपन्न, 1100 कन्याओं ने की जलबोझी
Next articleकांग्रेस विधायक ने डयूटी कर रहे दारोगा को धमकाया कहा- बुखार झाड़ देंगे, भाजपा ने कह दी यह बात