Home न्यूज मोतिहारी के पीपराकोठी में बस की ठोकर से घायल किशोरी की मौत

मोतिहारी के पीपराकोठी में बस की ठोकर से घायल किशोरी की मौत

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पिपराकोठी में बस की ठोकर से घायल किशोरी की मौत हो गयी. मृतका पिपराकोठी वीर छपरा के मो सफीउल्लाह की पुत्री तरन्नुम खातून (14) है. उसका इलाज मुफस्सिल थाना अंतर्गत एक निजी अस्पताल में चल रहा था.

मुफस्सिल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने पर कार्रवाई के लिए उसे संबंधित थाना भेजा जायेगा.

 

 

Previous articleमोतिहारी में इस वर्ष 477 हाइड्रोसील मरीजों की हुई सर्जरी, सदर अस्पताल में होता है निशुल्क ऑपरेशन
Next articleमोतिहारी में निगरानी ने इस विभाग के कार्यपालक अभियंता दो लाख रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोचा, संवेदक ने की थी शिकायत